बाजार में गर्दा उड़ाने आ रही है New Hunter 350, लुक और फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश

बाजार में गर्दा उड़ाने आ रही है New Hunter 350, लुक और फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश

रॉयल एनफील्ड बाइक को भारत में काफी समय से इस्तेमाल किया जाता है। यह बाइक चालाक को रॉयल लुक देती है। इस कारण इसको लोग काफी पसंद करते हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

यह इस कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक है। इसके बाद में हंटर 350 का नंबर आता है। आपको बता दें की हर महीने इस बाइक की करीब 10 हजार युनिट सेल की जाती हैं। अब खबर आ रही है की अपनी इस बाइक को कंपनी दो नए मॉडल्स में बाजार में पेश करने वाली है। इसी संबंध में हम आपको यहां जानकारी दे रहें हैं।

350 हंटर का इंजन

आपको बता दें कि कंपनी आपको इसमें Royal Enfield के 350 cc को ही प्रदान कर रही है। लेकिन यह बाइक Royal Enfield 350 के मुकाबले 14 किग्रा हल्के वजन की है। इसमें आपको मिड रेंज और हाई रेंज जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। हाइवे पर यह बाइक आपको 80-90 kmph की रफ़्तार आसानी से प्रदान करने में सक्षम है। इसको आप ऊंचे गियर पर भी आसानी से चला सकते हैं।

आपको इस बाइक में इसके इंजन का NVH लेवेल्स और रिफाइनमेंट काफी जबरदस्त मिलने वाला है। Hunter 350 का डिजाइन काफी आकर्षक तथा जबरदस्त बनाया गया है। इसके हेडलाइट और इंडीकेटर के जरिये रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहचान को बनाये रखा है। इसमें LED लाइट्स नहीं दी गई है।


  • बाजार में गर्दा उड़ाने आ रही है New Hunter 350, लुक और फीचर्स देख दिल हो जाएगा खुश
  • फाइनल हारने के बाद बाबर आजम ने छिड़का भारत के जले पर नमक, कह डाली यह बड़ी बात
  • जानें कैसे बनती है फैक्ट्री में चायपत्ती, देखें वीडियो
  • Ind vs Aus Final: फाइनल हारने के बाद वायरल हो रहा है रोहित शर्मा का बयान, कहा- टीम मेंबर्स पर गर्व है
  • New Mahindra Bolero ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, फीचर्स और लुक देख लोग हुए फ़िदा
  • मात्र 9 हजार में खरीदें 35 हजारी फोन, सबसे स्लिम और वाटरप्रूफ फीचर्स जीत रहें हैं दिल
  • Yamaha MT-15 बाइक को घर ले जाएं मात्र 5,560 रुपए में, मिलेगी 56.87 Kmpl का माइलेज
  • मात्र 2 लाख में मिल रही है Maruti Ertiga, खरीदारों की लगी है लाइन, जान लें डिटेल्स
  • शादी के दस दिन के भीतर पति-पत्नी दोनों बने RAS, पढ़ें पूरी खबर
  • बिग बॉस के स्टेज पर छाया सन्नाटा, एक साथ एलिमिनेट होंगे 5 कंटेस्टेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *