अब फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे MS Dhoni, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग!

देश के सबसे बड़े क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अब फिल्मों में उतरने का मन बना लिया है. इसकी तैयारी भी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.
ठहरिए जनाब अगर आप ये सोच रहे हैं कि धोनी फिल्म में एक्टिंग करने जा रहे हैं तो ऐसा नहीं है बल्कि वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म बिजनेस में उतरने का मन बना चुके हैं.
साउथ फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस
खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी साउथ की फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. फिल्म की स्टार कास्ट तक फाइनल की जा चुकी है और जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया जाएगा.
फिलहाल इसे लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक धोनी की इस फिल्म की हीरोइन होंगी नयनतारा जो साउथ का बड़ा नाम है. ये एक तमिल फिल्म होगी. इससे पहले हरभजन सिंह भी तमिल फिल्मों में किस्मत आजमा चुके हैं.
तमिलनाडू में है धोनी की खास फैन फोलोइंग
महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले धोनी की फैन फोलोइंग तमिलनाडू में भी गजब है. वहां उनके काफी फैंस हैं और लोग उन्हें प्यार से थाला कहते हैं. यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी ने तमिल फिल्म को ही प्रोड्यूस करने का मन बनाया है.
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं नयनतारा
वहीं एक्ट्रेस नयनतारा बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं खबर है कि शाहरुख खान के साथ उन्होंने फिल्म साइन की है लेकिन इसका टाइटल अभी तक रिवील नहीं हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन एटली करने जा रहे हैं. इससे पहले नयनतारा साउथ में खूब काम कर चुकी हैं. वो रजनीकांत के साथ दरबार जैसी हिट फिल्म दे चुकी हैं. जल्द ही धोनी की इस फिल्म की शुरुआत होने जा रही है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]