MP की सुर्खियां: छठ पूजा का आखिरी दिन आज, चुनावी हलचल थमने के बाद प्रदेश के नेता राजस्थान में करेंगे प्रचार, मंत्रालय समेत सरकारी विभागों की लौटेगी रौनक

MP की सुर्खियां: छठ पूजा का आखिरी दिन आज, चुनावी हलचल थमने के बाद प्रदेश के नेता राजस्थान में करेंगे प्रचार, मंत्रालय समेत सरकारी विभागों की लौटेगी रौनक

मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। आज महापर्व छठ पूजा का चौथा और अंतिम दिन है। घाट पर जाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है। तालाबों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा तालाबों पर छठ का पर्व बनाया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में चुनावी हलचल थमने के बाद अब MP के नेता राजस्थान में भी प्रचार करेंगे। 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ जल्द राजस्थान के दौरे कर सकते हैं। ग्वालियर चंबल समेत सीमा से लगे क्षेत्रों के नेता भी राजस्थान में अपनी-अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे।

कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों को जारी किया पत्र, 30 नवंबर तक मांगी ये जानकारी

प्रदेश में मतदान के बाद अब मंत्रालय समेत सरकारी विभागों की रौनक लौटेगी। आचार संहिता के बाद से रुकी हुई फाइलों की मूवमेंट भी अब शुरू होगी। शासकीय नीतियों से फाइलों के अलावा सभी काम शुरू हो सकेंगे। इसके साथ ही जिला स्तर पर जनसुनवाई भी शुरू हो सकेगी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से हटाए गए, कार्यकर्ताओं को BJP में शामिल करवाने का आरोप 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *