मंत्री रामेश्वर उरांव ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का किया लोकार्पण

राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को लोहरदगा में एससीए योजना मद से अधिष्ठापित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि एससीए योजना मद से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का संचालन प्रारंभ कर जिला प्रशासन के द्वारा बहुत ही सराहनीय किया गया है। इस प्रशिक्षण का यहां के छात्र-छात्राओं को बहुत फायदा मिलेगा। आज परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी बहुत जरूरी है। इससे ना सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि गरीबी भी दूर होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुल 75 छात्र-छात्राओं का नामांकन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रशिक्षण केंद्र में हुआ है, जिन्हें निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण तीन अलग-अलग बैचों में दिया जा रहा है।