कुए के पास बार बार जा रही महिला को देख हुआ शक, जब सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गए सब…

एक महिला ने अपने 2 साल के बच्चे को कुएं में फेंक दिया
वेब ख़बरिस्तान,लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला ने अपने 2 साल के बच्चे को कुएं में फेंक दिया। डूबते हुए बच्चा तड़प रहा था जबकि मां खड़ी होकर उसे डूबता हुआ देख रही थी। मां वहां से तब हटी जब उसे भरोसा हो गया कि बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस इंस्पेक्टर बीआर शेजाल ने बताया कि माया पांचाल पर उसके पति वेंकट पांचाल ने बेटे संपत की हत्या का आरोप लगाया है। माया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
पुलिस ने बताया कि वेंकट प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वो किसी काम से बाहर गया था। लौटने पर उसने पत्नी से बेटे के बारे में पूछा। तब पत्नी ने जवाब दिया कि उसने बच्चे को कुएं में फेंक दिया है। ये जवाब सुनते ही वेंकट के पैरों तले की जमीन खिसक गई। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अनुसार महिला की हालत को देख ऐसा लग रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। बेटे की हत्या के बाद वह काफी देर तक कुएं के पास ही बैठी रही।
पति-पत्नी में होते थे झगड़े
परिवार के सदस्यों ने बताया कि वेंकट और माया में लगातार लड़ाई हुआ करती थी। पुलिस का यह भी मानना है कि हत्या के पीछे दोनों की लड़ाई भी एक वजह हो सकती है। वारदात से 8 दिन पहले दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका एक ही बच्चा था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]