दोस्त के कंधे पर बैठकर डांस कर रहा था दूल्हा, धड़ाम से गिरा दिया | Viral हो रहा Video

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कह नहीं सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आंखें नम हो जाएं तो कभी ऐसे वीडियो नजर आते हैं जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसे देखकर हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो बैंड बाजे के साथ दूल्हन के द्वार जा रही एक बारात का है, मगर इसमें दूल्हे के साथ ऐसा कुछ होता है कि जिसके बाद उसे उठाने के लिए बारातियों को आना पड़ता है.
करीब बीस सेकंड के इस वीडियो में धूमधाम से बारात दुल्हन के द्वार जा रही है. बाराती खूब जमकर नाच रहे हैं और दूल्हा अपने दोस्त के कंधों पर बैठकर डांस कर रहा है. वीडियो में नजर आता है कि दूल्हे को कंधों पर उठाए दोस्त भी जमकर नाच रहा है. मगर हवा में हाथ उठाकर जैसे ही दोस्त ने डांस किया कंधे पर बैठे दूल्हे का नियंत्रण बिगड़ गया और पीठ के बल वो धड़ाम से नीचे गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद तुरंत कई महिलाएं दुल्हे के पास पहुंची और उसे जमीन से उठाया.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर भी शेयर किया गया. यूजर्स जमकर इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- भाई की कमर गई, सारा मजा खराब हो गया. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- ऐसा ना करो भैय्या. मालूम हो कि वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]