जादूगर के इस ट्रिक को शख्स ने पकड़ा, फिर यूं खुलआम कर डाली बेइज्जती; देखें Video

जादूगर के इस ट्रिक को शख्स ने पकड़ा, फिर यूं खुलआम कर डाली बेइज्जती; देखें Video

Magic Trick Video : अक्सर आपने देखा होगा कि जादूगर अपने मजेदार ट्रिक्स से लोगों को चौंका देते हैं और सामने बैठे दर्शक भी हैरान हो जाते हैं कि आखिर ये संभव कैसे हुआ. लेकिन अगर उनकी ट्रिक्स को समझ जाए तो वह जादू बेकार हो जाता है. हालांकि जादूगर अपने हाथ की सफाई में माहिर होते हैं और दर्शक को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगने देते.

जादूकर के ट्रिक्स को शख्स ने पकड़ा

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिसे देखने के बाद कोई भी शख्स जादूगर द्वारा किया जाने वाला जादू का खुलासा कर सकता है. ऐसे में आजकल की पब्लिक काफी होशियार हो गई है. इस वीडियो में जादूगर द्वारा किया गया जादू देखकर आस-पास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं. लेकिन उनमें से एक शख्स ऐसा होता है, जिसको इस ट्रिक के बारे में पता होता है.

सबके सामने खोल दी जादूगर की पोल

वह शख्स देखते ही तुरंत चलकर आता है और जादू करने वाले इंसान की तुरंत ही पोल खोल देता है. पोल खोलते ही जादूकर हैरान रह जाता है और सोचता है कि आखिर इस शख्स को कैसे मालूम. जादूगर अपने जादू में किसी लड़की का नहीं, बल्कि एक बच्चे का पैर इस्तेमाल कर रहा होता है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!