कुत्ते को हाईवे पर छोड़कर भागा शख्स, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

कुत्ते को हाईवे पर छोड़कर भागा शख्स, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

कुछ लोगों को कुत्ते पालने का बहुत शौक होता है. लेकिन पालने के बाद हर कोई उन्हें घर के सदस्य की तरह ट्रीट करे, ऐसा जरूरी नहीं होता है. अक्सर ऐसी खबरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें सड़क पर लावारिस हालत में कुत्तों के नजर आने का जिक्र होता है. सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और उसके मालिक का बहुत इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है.

हाईवे पर लावारिस हालत में छोड़ा कुत्ता

भारतीय वन विभाग में अफसर सुधा रमन  ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सुनसान हाईवे पर शूट किया गया है. इसमें एक शख्स कार से कुत्ते के साथ उतरता है. फिर किनारे ले जाकर उसके गले से पट्टा निकाल देता है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि यह शख्स का पालतू कुत्ता था.

कार के पीछे भागा कुत्ता

कुत्ते के गले से पट्टा निकालने के बाद शख्स उसे लावारिस हालत में हाईवे पर ही छोड़कर भाग जाता है (Homeless Dog). कुत्ता बहुत देर तक कार के पीछे-पीछे दौड़ता रहता है लेकिन उस शख्स का दिल नहीं पसीजता है. वह एक नजर भी पलटकर उस कुत्ते की तरफ नहीं देखता है. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

कुत्ते को मिला नया आशियाना

सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से लोग शख्स की हरकत पर बहुत नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. सभी का कहना है कि अगर वह कुत्ते को साथ नहीं रख सकता था तो पाला ही क्यों और इस तरह से सुनसान जगह पर क्यों छोड़ गया. सुधा रमन के मुताबिक, कुत्ते को नया घर मिल गया है और उस शख्स को उसके जुर्म की सजा दी गई है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!