OMG! नेक दिल शख्स ने जीती 82 लाख की लॉटरी, अब इस काम में लुटाएगा ये सारी रकम

किस्मत का कोई भरोसा नहीं ये कब आपको लखपति और कब आपको कंगाल बना दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन कई लोग होते हैं जिनका किस्मत सही तरीके से साथ देती है और वह दुनिया के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही एक शख्स इन दिनों चर्चा में है.
जिसकी किस्मत ऐसी बदली कि एक झटके में उसको 8200000 की लॉटरी जीत ली. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद कोई दूसरा जहां अपने सपने पूरे करने में लग जाता तो वहीं ये शख्स इससे कुछ और ही करना चाहता है.
ये हैरान कर देने वाला अमेरिका का है. यहां रहने वाले 39 साल के सोलेमन सना जो मूल रूप से अफ्रीकी देश माली के निवासी है उन्हें हाल-फिलहाल में 100,000 डॉलर की लॉटरी लगी है.
इस रकम को अगर भारतीय रुपयों में देखें तो ये तकरीबन 82,81,000 के लगभग बैठती है. इस रकम को जीतने के बाद उनसे पूछा गया कि वह इतने सारे रुपयों का क्या करेंगे तो उन्होंने जो जवाब दिया वो जानकर आप भी समझ जाएंगे कि सना कितने नेक दिल है.
यहां देखिए वीडियो
https://twitter.com/nclottery/status/1659635102865846272?
दरअसल इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिना कुछ सोचे जवाब दिया कि इन सारे पैसों को मैं अपने गांव ले जाऊंगा और वहां इसकी मदद से स्कूल बनवाऊगा ताकि मेरे देश के बच्चे भी सही तरीके से शिक्षित हो पाए. अगर मेरा ये मकसद कामयाब हो जाता है तो इससे मुझे काफी ज्यादा खुशी मिलती है.
इसी मकसद से ही मैंने इस लॉटरी के टिकट को खरीदा था और ये शायद गरीब बच्चों की दुआ ही थी कि ये मुझे इतनी बड़ी लॉटरी लग गई. फिलहाल सना को टैक्स वगैरह काटने के बाद वह 71 हजार डॉलर मिलेगा.
उत्तरी केरोलिना लॉटरी वालों से बात करते हुए सना ने कहा कि मैंने अपने देश में गरीब लोगों की मदद के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन बनना चाहता हूं.