KTM RC 390 को दिन में तारे दिखाने आ रही है नई Aprilia RS457, देखिये कीमत और फीचर्स

KTM RC 390 को दिन में तारे दिखाने आ रही है नई Aprilia RS457, देखिये कीमत और फीचर्स

Aprilia RS457 Price: अप्रिलिया आरएस 457 की बहुत दिनों से बात चल रही है इस बाइक का कुछ महीने पहले ही ग्लोबल डेब्यू हुआ है. इसके बाद इंडियन जीपी के दौरान भी इस बाइक को शोकेस किया गया था. यह कंपनी की एंट्री-लेवल पेशकश है और भारतीय बाजार में KTM RC 390 को टक्कर देगी. इसके अलावा, जल्द ही लॉन्च होने वाली Kawasaki Ninja 500 को भी दिन में तारे दिखा देगी इसकी कीमतों का बेसबरी से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. अप्रिलिया ने ग्लोबल मार्केट के लिए RS457 की कीमतों का ऐलान कर दिया है. नई Aprilia RS457 की कीमत 5.66 लाख रुपये ($6,799) से शुरू होगी, जो इसके Prismatic Dark और Opalescent Light कलर मॉडल की कीमत है. वहीं, Racing Stripes वेरिएंट की कीमत 5.74 लाख रुपये ($6,899) होगी.

कनाडा कीमतें

यह भी पढ़िए –Pulsar की चटनी बनाने आयी Honda की चमचमाती बाइक, शक्तिशाली इंजन और एंटीक फीचर्स से मार्केट में लहरायेगी परचम

कनाडा में Aprilia RS457 की कीमत Prismatic Dark और Opalescent Light कलर मॉडल के लिए 4.71 लाख रुपये (C$7,799) है, जबकि Racing Stripes वाले वेरिएंट की कीमत 4.83 लाख रुपये (C$7,999) होगी. भारत के हिसाब से यह कीमतें अधिक लग सकती हैं. लेकिन, यह देखते हुए कि Aprilia RS457 भारत में बनाई जाएगी, हम अमेरिका और कनाडा की तुलना में कम कीमत की उम्मीद कर सकते हैं.

शक्तिशाली इंजन और शानदार फीचर्स

यह भी पढ़िए –सबसे ज्यादा माइलेज देने में महसूर है ये 4 SUVs जानिए इनके पूरी जानकारी

Aprilia RS457 में 457cc,बाइक की बात की जाये तो ये बहुत ही पॉवर फुल है लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 47bhp तक जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में USD फोर्क, 17-इंच व्हील, दोनों ओर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर और TFT डैश आदि जैसे फीचर हैं.

मुकाबला

भारत में अप्रिलिया की मुख्य प्रतिद्वंदी KTM RC 390 को मसल देगी ये बाइक. इसमें भी कई अच्छे फीचर्स हैं, जिनमें स्विचेबल ABS भी शामिल है. हालांकि, जल्द ही आने वाले अपडेट के साथ RC 390 को एडजस्टेबल सस्पेंशन मिल सकता है. इसके अलावा, 390 Duke की तरह नया 399cc सिंगल-सिलेंडर इंजन भी मिल सकता है, जो 45.3bhp और 39Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *