बॉयफ्रेंड के चक्कर में बीवी ने अपनी बहन से करा दी पति की शादी, फिर जो हुआ देखके चौंक जायेंगे…

बॉयफ्रेंड के चक्कर में बीवी ने अपनी बहन से करा दी पति की शादी, फिर जो हुआ देखके चौंक जायेंगे…

अगर आप ने जुदाई फिल्म देखी होगी तो इस मूवी में श्रीदेवी अपने पति अनिल कूपर को पैसे के लिए उर्मिला मांतोर्डकर को अपना पति बेच देती है और फिर कुछ दिनों बाद वो वापस मांगने लगती है।

कुछ ऐसा ही मामला पटना में सामने आया है। जहां एक महिला ने पैसे और ब्वायफ्रेंड की चाहत में अपने पति की शादी अपनी छोटी बहन यानी साली से करा दी। वह इसलिए क्यों कि उसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना था। सब तय हो गया।

कोर्ट मैरजे करा दी
पति की छोटी बहन से पत्नी कोर्ट मैरेज भी करवा दी। और जब ब्वॉयफ्रेंड ने प्यार में धोखा दिया और छोड़ दिया, तो महिला छोटी बहन के घर पहुंच अपने पति को वापस मांगने लगी। यह बात सुन छोटी बहन भड़क गयी और अपनी बड़ी बहन को घर से निकाल दिया।

छोटी बहन ने बड़ी बहन से कहा कि मैं इन्हें अपना पति मान चुकी हूं और इन्हें कोई मुझसे छीन कर ले जाये, ये मैं होने नहीं दूंगी। इसके बाद यह मामला सीधे महिला थाना पहुंच गया, जहां तीनों को शनिवार को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है।

जॉब के दौरान पत्नी को हो गया था प्यार

दरअसल महिला पटना की रहने वाली है, जिसने अपने पति की छोटी बहन से शादी करा दी है। पटना में जॉब करने के दौरान शादी से पहले एक युवक से महिला की दोस्ती हुई थी और दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उसे पता नहीं चला।

दोनों का प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों शादी करने की सोचने लगे, लेकिन इसी बीच महिला की दूसरे युवक से शादी हो गयी। लेकिन शादी के बाद फिर से ब्वॉयफ्रेंड महिला के जीवन में आया और दोनों के बीच फिर से प्यार हो गया।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!