Kartarpur Sahib Video: गुरुद्वारे के पास शराब मिलन पार्टी में नया खुलासा, हेड ग्रंथी आए सामने, स्पीकर संधवन ने भी दी क्लीन चिट

Kartarpur Sahib Video: गुरुद्वारे के पास शराब मिलन पार्टी में नया खुलासा, हेड ग्रंथी आए सामने, स्पीकर संधवन ने भी दी क्लीन चिट

पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में मीट-शराब पार्टी के मामले में नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि पिछले शनिवार की रात करीब 8 बजे करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर के अंदर बड़े घरानों के लोगों को खुश करने के लिए डांस किया गया और मांस शराब भी परोसी गई. 

इस वीडियो के बाद जब विवाद खड़ा हुआ तो श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह सामने आए और सफाई दी. उन्होंने कहा कि यह दल गुरुद्वारा क्षेत्र के अंदर नहीं बल्कि साबूदाना दरबार की सीमा से 2 किलोमीटर दूर है. गोबिंद सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस पार्टी में मांस परोसा गया था लेकिन शराब की बात को उन्होंने गलत बताया है.

हेड ग्रंथी गोबिंद सिंह ने कहा कि इसके पीछे सिर्फ एक साजिश है. शरारती लोगों का मकसद है कि इस दरबार साहिब की संगत माथा टेकने न आए. गोबिंद सिंह ने यह भी अपील की है कि संगत ऐसी गतिविधियों से दूर रहें.

पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में शनिवार रात एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें मांस और शराब भी परोसी जाती थी. वीडियो में दावा किया गया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दीदार से बीस फीट की दूरी पर पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी शनिवार 18 नवंबर को रात 8 बजे शुरू हुई. जिसमें पाकिस्तान के नारोवाल जिले के डीसी मोहम्मद शाहरुख, पुलिस अधिकारी समेत विभिन्न समुदाय के 80 से अधिक लोग शामिल हुए. 

 

इस पार्टी में शराब और मांस का सेवन बहुत ज्यादा हुआ था. अधिकारी भी शराब के नशे में झूमते नजर आए. यह भी दावा किया गया कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी पार्टी में शामिल हुए और लंबे समय तक पार्टी में रहे। 

उधर, श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने गए पंजाब विधानसभा अध्यक्ष, एक मंत्री और 14 विधायकों ने भी इस घटना का मौका देखा. जिसके बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. संधवा ने कहा कि शराब मिलन पार्टी का गुरुद्वारा परिसर से कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी सीमा से बाहर थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *