बीजेपी-कांग्रेस में किसका साथ? JDS नेता बोले- हमने तय कर लिया

बीजेपी-कांग्रेस में किसका साथ? JDS नेता बोले- हमने तय कर लिया

इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चर्चे पूरे देश में रहे. अक्सर देखा जाता था कि उत्तर भारत के राज्यों में अगर विधानसभा चुनाव होते थे तो चर्चा होती थी. लेकिन इस बार तो कर्नाटक चुनाव के चर्चे हो रहे थे. कांग्रेस बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया.

खूब प्रचार-प्रसार हुआ. वोटिंग के बाद जो एग्जिट पोल आए उन्होंने पार्टियों की नींद उड़ा दी. क्योंकि इसमें हंग एसेंबली की आशंका भी जाहिर की गई. अब अगर ऐसा हुआ तो निर्णायक भूमिका निभाएंगे एचडी कुमारस्वामी .

टीवी9 ने उनसे बात करने की कोशिश की मगर बात नहीं हो पाई. लेकिन उनकी पार्टी के सीनियर लीडर ने बताया कि ये पहले ही तय हो चुका है कि हमें किसके साथ गठबंधन करना है. पीएम मोदी तीन दिनों तक वहीं रुके.

कई रोड शो और रैलियों से जनता का दिल जीतने की कोशिशें हुई. 10 मई को वोटिंग हो गई. शाम 6 बजे एग्जिट पोल भी आ गए. सर्वे में बताया गया कि कांग्रेस की सरकार बन सकती है लेकिन संभावना हंग एसेंबली (किसी को पूर्ण बहुमत नहीं) की भी है. ऐसे में कर्नाटक में जेडी (एस) पर डोरे डालने शुरु हो गए हैं.

जेडीएस बीजेपी और कांग्रेस में किसका साथ देगी?

जेडी(एस) जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता एचडी कुमारस्वामी ने वोटिंग से काफी पहले कहा था कि बिना उनके सहयोग ने सरकार नहीं बनेगी. चुनाव कैंपन के दौरान लग रहा था कि कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और वो पूर्ण बहुमत से सरकार बना लेगी.

10 मई को वोटिंग के बाद जितने भी एग्जिट पोल आए तो उनमें कांग्रेस की सरकार बनती हुई नजर आ रही है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिले. अगर ऐसा हुआ तो जेडीएस निर्णायक भूमिका निभाएगी.

‘दोनों पार्टियों ने जेडीएस से किया संपर्क’

कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. इस बार राजनीतिक पंडित भी एकदम सटीक आंकड़ा नहीं बता पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ सकता है और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

लेकिन अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई और राज्य में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में क्या बीजेपी और जेडीएस मिलकर सरकार बनाएंगे. ये सवाल भविष्य के गर्त में है. जेडीएस के टॉप लीडर तनबीर अहमद का कहना है कि ये चुनाव के बाद तुरंत बीजेपी और कांग्रेस ने उनसे संपर्क किया था.

बीजेपी का साफ इंकार

10 मई को वोटिंग खत्म होने के बाद जेडीएस चीफ एचडी कुमारस्वामी इलाज करवाने सिंगापुर गए हैं. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वो परिणाम घोषित होने से पहले ही कर्नाटक वापस आ जाएंगे. जेडीएस नेता तनवीर अहमद की बात पर भरोसा करें तो पार्टियों को भी हंग एसेंबली की उम्मीद है. हालांकि दोनों ही पार्टियां पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर रही हैं.

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जेडीएस से संपर्क किया है. हालांकि बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि गठबंधन की नौबत ही नहीं आएगी. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना लेगी. उन्होंने जेडीएस से संपर्क करने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में कम से कम 120 सीटें जीतने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!