600 रुपये की साड़ी पहने दिखी 12 मिलियन डॉलर की मालकिन कंगना, बहन ने किया खुलासा

600 रुपये की साड़ी पहने दिखी 12 मिलियन डॉलर की मालकिन कंगना, बहन ने किया खुलासा

आपने अक्सर फिल्मो में काम करने वाली अभिनेत्रियों को महंगे से महंगे ड्रेस मेदेखा ही होगा. पर क्या आपने सस्ते से सस्ती साड़ी पहने हुए अब तक किसी अभिनेत्री को देखा हैं. दरशल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कंगना को एक सस्ती कॉटन साड़ी पहने देखा गया था. जिस साड़ी की कीमत मात्र 600 रूपया हैं.

हर बार एयरपोर्ट पर अपने फैशन सेन्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बार सस्ती साड़ी पहनकर सबको चौंका दिया हैं. भले ही कंगना की यह साड़ी 600 रुपये की हो पर उस पिच कलर की साड़ी में वह बेहद सुंदर नजर आ रही थी.

सस्ती साड़ी में और ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए कंगना ने काले रंग ब्लेजर पहना और परदा ब्रांड का बैग हाथ में लिया हुआ था. जिनकी यह तस्वीरें सोशल मिडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं. साथ ही कंगना की इस तस्वीर को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

बहन रंगोली ने किया खुलासा

दरशल कंगना की इन तस्वीर को अपने सोशल मिडिया अकाउंट से शेयर करते हुए उनकी बहन रंगोली ने बताया की, ‘ जयपुर जाते समय कंगना ने कोलकाता से खरीदी मात्र 600 रुपये की साड़ी पहनी हैं.’ साथ ही रंगोली ने हर किसी को स्वदेसी कपडे अपनाने की अपील भी की थी.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!