अचानक डांस फ्लोर पर सालियों ने लगाई ऐसी आग, देखते ही जीजा ने किया ऐसा

जीजा और साली के बीच का रिश्ता हंसी-मजाक वाला होता है. शादी के मंडप में जब जूता चुराई रस्म होता है तो साली अपने जीजा से मुंह मांगी रकम की डिमांड करती है. जीजा को भी अपनी साली की सुननी होती है, इसलिए वह पूरी कोशिश करता है कि उसकी डिमांड पूरी की जाए. दोनों के बीच की चटर-पटर बातें भी सुनने में हंसी आती है. इस वजह से यह रस्म बड़े ही हंसी-मजाक के साथ किया जाता है. शादी में जीजा और साली भी एक साथ जमकर धूम मचाने में पीछे नहीं हटते.
जीजा-साली ने डांस फ्लोर पर यूं लगाई आग
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाली इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में दूल्हा और दुल्हन डांस फ्लोर पर नाच रहे होते हैं और तभी दूल्हे की साली वहां आ पहुंचती है. इसके बाद दुल्हन की जगह दूल्हा अपनी साली के साथ डांस करने लग जाता है. डांस फ्लोर पर जीजा और साली की जोड़ी जबरदस्त अंदाज में नाचने लगती है. उन्हें देखकर लोग बेहद उत्साहित हो जाते हैं और फिर कुछ लोग तो हवा में नोट उड़ाने लगते हैं.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
डांस देखकर तालियां बजाने लगे लोग
डांस फ्लोर पर जीजा-साली को डांस करते हुए देख तालियां बजाने लग जाते हैं. इंस्टाग्राम पर 2 मिनट से ज्यादा टाइम का वीडियो बेहद इंटरेस्टिंग है. जीजा और साली का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर अर्चना आनंद नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]