किरायेदार घर में कर रहा था ऐसी हरकत, देखके होश उड़ गए मकान मालिक के, देखके चौंक जायेंगे…

कोई भी मकान मालिक इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि अच्छा किराएदार ढूंढना कितना मुश्किल होता है. अच्छे किरायदार से हमारा मतलब वो शख्स है जो समय से रेंट दे, किराए के घर को भी अपना घर समझकर उसे साफ सुथरा रखे और जिसका आचरण अच्छा हो. वैसे किराएदार भी अच्छे आचरण वाले मकान मालिकों की तलाश में रहते हैं. बहरहाल, आज हम आपको ऐसे किराएदार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने किराए के घर को इतना गंदा कर रखा था कि जब उसके घर छोड़ के जाने के बाद मकान मालिक ने घर देखा तो उसके होश उड़ गए. उससे भी कहीं ज्यादा सफाई करने वाले शख्स के लिए भी उस घर का दृश्य किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
इंग्लैंड के हैम्शायर में एक किराएदार ने करीब एक साल बाद बिना रेंट दिए जब घर खाली किया तो घर के मकान मालिक ने क्लीनर और वेस्टवॉटर मैनेजमेंट एक्सपर्ट, 29 साल के फ्रेडी वेब को घर की साफ सफाई का जिम्मा सौंपा. घर इमारत की फर्स्ट फ्लोर पर था जिसमें दो कमरे, किचेन और बाथरूम था. फ्रेडी जैसे ही घर में गए तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. घर के ड्रॉइंग रूम में 8 हजार के करीब बियर कैन पड़े थे. घर इतना गंदा था और उससे इतनी बुरी बदबू आ रही थी कि सफाईकर्मी फ्रेडी को कई बार उबकाई आई और तीन बार तो उन्होंने उल्टी ही कर दी.
सफाईकर्मी ने ऐसे की घर की सफाई!
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेडी ने कहा- “जैसे ही मैं घर में घुसा, वहां बियर के कैन हर ओर बिखरे पड़े थे. चारों ओर गंदी थी और बेहद बुरी महक आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि वहां रहने वाला किराएदार कभी डस्टबिन का प्रयोग नहीं करता है क्योंकि किचेन में खाना सड़ रहा था. और कई चिजों के पैकेट और डिब्बे इधर-उधर पड़े हुए थे. एक बिन बैग में हजारों सिगरेट के टुकड़े पड़े थे और ड्रॉइंग रूम में रखा सोफा बियर कैन के कारण छुप गया था.” प्रेडी ने बताया कि घर में इतने बियर कैन थे कि उन्होंने करीब 8 हजार कैन को फेंका था. उन्होंने कहा कि वहां रहने वाला शख्स कभी भी बाथरूम को फ्लश नहीं करता था. वो सिर्फ टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करके कमोड को गंदा छोड़ देता था.
फ्रेडी ने कहा कि कमोड इतना गंदा था कि उसमें टॉयलेट पेपर के साथ इंसानी मल भी भरा पड़ा था. ये सब साफ करते-करते फ्रेडी को तीन बार उल्टी आई. ये सब साफ करने में फ्रेडी को तीन दिन मिलाकर 30 घंटे का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि ब्लीच का करीब 10 बोतल सफाई में इस्तेमाल हुआ. जबकि करीब गंदगी से भरे 100 बैग कूड़ा फ्रेडी ने घर से फेंका. दूसरी ओर मकान मालिक ने बताया कि किराएदार के बरताव के चलते उन्हें घर पर 12 हजार पाउंड तक का खर्चा करना पड़ चुका है. इन सब चीजों के अलावा जब किराएदार घर छोड़कर जा रहा था तो उसने मकान मालिक को महज एक मैसेज किया कि वो जा रहा है और घर में शायद थोड़ी बहुत गंदी छूट गई होगी!
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]