महिलाओं के अंडरगार्मेंट चुराने के बाद बिल्ली ने कर दिया ऐसा कांड, देखके चौंक जायेंगे आप भी…

न्यूजीलैंड की बिल्ली जो महिलाओं के अंडरगार्मेंट चुराने के लिए कुख्यात रही है, अब इस बिल्ली का नया कांड सामने आया है. इस बिल्ली ने इस बार एक शातिर अपराधी वाला काम किया, मतलब..अपने पिछले कांड से और आगे बढ़कर..
पहले तो इस बिल्ली का परिचय जान लीजिए. पांच साल की कीथ नाम की ये बिल्ली न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में रहती है. इसकी फितरत है कि ये आस पड़ोस के रहने वाले लोगों की चीजें चुराती है. इसकी ये आदत पिछले तीन साल से बनी हुई है.
अब तक वह अंडरगार्मेंट चुराकर लाती थी लेकिन इस बार तो इसने चार कदम आगे बढ़कर बॉन्ग, और जिपलॉक बैग चुराकर लेकर आ आई है. बैग में संदिग्ध व्हाइट पाउडर था.
बिल्ली के मालिक गिन्नी और डेविड रमबोल्ड ने बताया कि पिछली बार भी कई चीजें क्राइस्टचर्च की स्थानीय नदी हीथकोट से चुराईं थीं, इनमें पैंटी, ब्रा, जूते शामिल थे.
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिल्ली इस बार जो सामान चुराकर लाई है, उसने टेंशन बढ़ा दी है. जो बॉन्ग लेकर लाई हैं, उससे लोग गांजा (मरिजुआना) का सेवन करते हैं. हंसते हुए इस अधिकारी ने कहा हम इस बारे में बिल्ली से पूछताछ करेंगे कि आखिर वह कहां से लेकर आई है. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने व्हाइट पाउडर को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. मामले की जांच हो रही है.
कपल के कपड़े चुरा लिए
बिल्ली के मालिक डेविड रमबोल्ड ने हंसते हुए कहा कि अगर वह हीरे और पैसे चुराकर लाए तो अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा अब तक ऐसा हुआ नहीं है. हाल में वह एक कपल के कपड़े चुराकर ले आई थी, इसके बाद वह केवल निकर में रह गए थे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]