गौमाता ने बचायी हजारो जवानो की जान, देखके होश उड़ जायेंगे आपके भी, हैरान रह गया पूरा देश…

छत्तीसगढ़ के गंगालूर के जंगलों में एक गौमाता ने वीर जवानों की जान बचा ली। उस जंगल में माओवादि,यों ने IED प्लांट किया हुआ था। लेकिन जवानों के वहाँ से गुजरने से पहले वहां से एक गाय गुजर गई और इस ब्ला,स्ट में गौमाता की जान चली गई की। लेकिन गौमाता ने अपनी जान कुर्बान करके उन जवानों की जान बचा ली IED प्लांट किया गया था जवानों के लिए लेकिन यह घटना बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी के जंगलों की है, जहां पर माओ,वादियों ने पेट्रोलिंग करने वाले जवानों पर हमला करने के उद्देश्य से IED प्लांट लगाया था.
लेकिन उनका यह प्लान सफल नहीं हो पाया. क्यों की जवानो के गुजरने से पहले ही वह से गाय निकल गयी थी. गाय के पैर के निचे ही एक बम पड़ा था गाय के वह पैर रखते ही वह जोर का ब्लास्ट हो गया था. उसी समय गाय की मौत हो गयी थी. गाय के निकलने से पहले ही जवानो का वह से गुजरने का प्लान था. लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया और ऐसे में जवानो की जान बच गई।
इस तरह की घटनाएं अक्सर वहां के जंगलों में होती रहती है। माओ,वादियों और नक्स,लियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कई प्लान बनाए जाते हैं और ऐसे प्लान की चपेट में आकर कई बार वहां के ग्रामीण और पालतू जानवर अपनी जान दे देते हैं.
प्राचीन कल से ही गाय को हिन्दू धर्म में भी काफी ज्यादा मान्यता दी जाती है और अब लोग कह रहे है कि एक माँ ने अपनी जान देकर के भी अपने इन जवानो की जान बचा ली है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]