इजरायली हमले में इस्लामिक जिहाद के 5 कमांडर मारे गए, तीन दिन में 30 मौतें, बच्चे-महिलाएं शामिल

इजरायली हमले में इस्लामिक जिहाद के 5 कमांडर मारे गए, तीन दिन में 30 मौतें, बच्चे-महिलाएं शामिल

इजरायली एयर अटैक में फिलिस्तीन में 30 लोग मारे गए हैं. इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं. फिलिस्तीनी भी अपना बचाव कर रहे हैं. यहां गाजा पट्टी में स्थित फिलिस्तीनी पक्ष ने अपने बचाव में इजरायल पर रॉकेट दागे, जिसमें गुरुवार को एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई. सीजफायर को लेकर दोनों पक्षों में अबतक कुछ करार नहीं हुआ है. इस बीच इजरायल ने गाजा में पांच मिलिट्री कमांडरों को मार गिराया है.

इजरायल ने मंगलवार को गाजा पर हमला शुरू किया था. इस दरमियान फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद के पांच वरिष्ठ नेता मारे गए हैं. इजरायली हमले में मारे जाने वालों में 6 बच्चों और तीन महिलाओं समेत इस्लामिक जिहाद के रॉकेट फोर्स के कमांडर और उनकी डिप्टी भी शामिल हैं. एजिप्ट दोनों देशों से सीजफायर के लिए बातचीत करने की कोशिश में है, लेकिन किसी भी पक्ष ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.

इजराय आवासीय इलाके को बना रहा निशाना

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बीच कहा कि वे आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरगह से मजबूत स्थिति में हैं. नुकसान पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इजरायली सेना गाजा में आवासीय इलाके को निशाना बना रही है.

वे आवासीय बिल्डिंग पर लगातार हमले कर रहे हैं. इन्हीं में छिपे होने से इस्लामिक जिहाद के कमांडरों की मौत हुई. मंगलवार के हमले में पीआईजे के 10 आम नागरिकों समेत तीन कमांडर मारे गए थे. 90 से ज्यादा लोग घायल भी हुई हैं.

विफल रॉकेट हमले में गाजा में चार की मौत

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के शासनकर्ता हमास ग्रुप ने बताया कि एजरायली एयर अटैक में पांच बिल्डिंग तबाह हो गई हैं और 300 से ज्यादा अपार्टमेंट्स को नुकसान हुआ है.

गुरुवार देर रात, गाजा स्थित फिलिस्तीनी सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि मारे जाने वाले बच्चों में 8-16 साल की उम्र के बच्चे शामिल हैं. इजरायल का दावा है कि चार लोगों की मौत एक विफल रॉकेट अटैक की वजह से हुई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. हालांकि, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने इससे इनकार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!