इंदौर से 17 मई से चलेगी वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल, पढ़ें पूरी जानकारी

गर्मियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल मंत्रालय ने बड़ी खुशखबरी दी है. इंदौर (Indore) से वैष्णो देवी के लिए रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.
रेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा कर दी है. ये स्पेशल ट्रेन 17 मई से 28 जून तक चलेगी. ट्रेन संख्या 09321 आगामी 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को इंदौर से रात 11.30 बजे रवाना होगी. उसके बाद शुक्रवार मध्य रात्रि 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी. 19 मई से वापसी में ट्रेन नंबर 09322 आगामी 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तड़के 3.50 बजे कटरा से रवाना होगी. उसके बाद वह शनिवार सुबह साढ़े सात बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि लंबी प्रतीक्षा सूची से राहत दिलाने के लिए इस स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे. रास्ते में इस ट्रेन का देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर में इसका स्टॉपेज होगा.
दानापुर-डॉ अंबेडकर नगर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 15 मई से 27 जून 2023 तक आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर-डॉ अंबेडकर नगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है. ये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन होगी. ट्रेन संख्या 09341 डॉ. अम्बेडकर नगर-दानापुर समर स्पेशल गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर महू से रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को दोपहर बाद 4.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.
आरक्षण की प्रतीक्षा सूची होगी कम
वापसी में ट्रेन संख्या 09342 दानापुर-डॉ. अम्बेडकर नगर समर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से शाम 6.45 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन बुधवार को शाम 6.45 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे प्रशासन को उम्मीद है कि इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. आरक्षण की प्रतीक्षा सूची भी कम होगी.