कोरोना के मामले में गिरावट, 24 घंटे में आए 1580 केस, 12 की मौत

कोरोना के मामले में गिरावट, 24 घंटे में आए 1580 केस, 12 की मौत

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले एक फिर गिरावट देखी जा रही है। पिछले दिनों मौसम में बदलाव के कारण थोड़ी तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन एकबार फिर इस पर काबू होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है।

24 घंटे में कोरोना के 1580 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 1580 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है।

इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 1690 नए केस सामने आए थे जबकि 12 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 110 की गिरावट दर्ज की गई है।

देश में फिर डराने लगा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1680 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है।

इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। वहीं इस दौरान देश में 3,167 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे,

यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1604 की कमी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,49,78,179 हुई

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 78 हजार 179 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 28 हजार 417 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 753 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

  • अभी कुल एक्टिव केस- 19 हजार 613
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 49 लाख 76 हजार 599
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 44 लाख 28 हजार 417
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 753

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.77 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत हो गया है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!