आंखों से आंसू नहीं दिखने दिए, सिर झुका कर चल दिए मैदान छोड़कर, फैंस ने भरा जोश

आंखों से आंसू नहीं दिखने दिए, सिर झुका कर चल दिए मैदान छोड़कर, फैंस ने भरा जोश

IND VS AUS FINAL ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को पूरा हुआ। आपको बता दे भारत अब तक विश्व कप के टूर्नामेंट का सभी मैच जीता हुआ आ रहा था। मगर अंत में ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत है और इसलिए 241 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट जीत गई।

टूटा टीम इंडिया का सपना IND VS AUS FINAL

अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया घाव। फाइनल में टीम इंडिया जीत न सकी। इस बात का दुख पूरी टीम और सभी दर्शकों को है। शुरुआत से ही पूरे टूर्नामेंट में जितती आ रही टीम इंडिया अचानक फाइनेंस में जाकर हार गई। टीम इंडिया और अन्य दर्शकों का सपना टूट गया। आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबला की शुरुआत में दो मैच में हर का सामना किया था। मगर फिर लगातार 9 में जीत कर उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों वे वर्ल्ड कप के शीर्ष टीम है।

Must Read

2003 की तरह रहा 2023

आपको बता दे वर्ष 2003 में टीम इंडिया फाइनल में सेलेक्ट हो गई थी। उसे वक्त टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ ही हुआ था। मगर ऑस्ट्रेलिया ने जीत प्राप्त करली। ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया वही इतिहास। 2023 में ऑस्ट्रेलिया आने 2003 के समय हुए मुकाबले को दोहरा दिया है। 

केवल इतना ही नहीं बल्कि 2015 के सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया नहीं हराया था। इसीलिए अपने होम ग्राउंड पर फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया से हारने का दुख टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बहुत खाल रहा है। 


  • ये तीनो स्मार्टफोन एक साथ आ रही है भौकाल मचाने, बस इस समय तक कर लें इंतज़ार
  • आंखों से आंसू नहीं दिखने दिए, सिर झुका कर चल दिए मैदान छोड़कर, फैंस ने भरा जोश
  • लक्ष्मी-गणेश पंडाल में हुआ घिनोना काम, बार बालाओं के वीडियो हुए वायरल
  • Horoscope Today:आज के दिन आपके जीवन में क्या कुछ हो सकता है बड़ा, जानें अपने राशिफल में
  • नेपाल की जेन दीपिका ने खिंचा दुनिया का ध्यान, खूबसूरती से मचाया तहलका
  • हार के बाद टूट गए कप्तान रोहित शर्मा, रुला देगा कप्तान का ये बयान
  • आर्थिक तंगी दूर कर देंगे लहसुन के टुकड़े का ये उपाय, मिनटों में दिखेगा असर
  • 208 करोड़ रूपए कीमत की पेंटिंग, मालिक समझ बैठे थे कूड़ा, देखें खासियत
  • Anushka के गले लगते ही रोने लगे विराट, अनुष्का ने फिर यू संभाला
  • 6 साल बाद फिर से Akshara Singh और Pawan Singh के वीडियो ने मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *