IND vs AUS: भारत ने गंवाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 6 विकटों से टीम इंडिया को रौंदा, 6वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियंस

IND vs AUS: भारत ने गंवाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 6 विकटों से टीम इंडिया को रौंदा, 6वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियंस

IND vs AUS: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली टीम इंडिया (Team India) फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने धराशायी हो गई। अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में भारत को 6 विकेट से हार झेली पड़ी है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 240 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत कंगारुओं ने वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया नहीं खड़ा कर पाई बड़ा टारगेट

Ind Vs Aus

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि टॉस जीतकर भी पहले बल्लेबाजी चुनते। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि नीली जर्सी वाली टीम इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 300 रन से अधिक का लक्ष्य देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया 50 ओवर में केवल 240 रन बना सकी।

विराट और राहुल के अलावा केवल कप्तान रोहित शर्मा (47), सूर्यकुमार यादव (18) और कुलदीप यादव (10) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3, जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस 2-2, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़म्पा ने 1 -1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान

ट्रैविस हेड की शतकीय पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहले पावरप्ले में ही डेविड वार्नर (7), मचेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) के रूप में उन्हें तीन बड़े झटके लगे गए थे। मगर इसके बाद ट्रैविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत निश्चित की।

ट्रैविस ने 120 गेंदों पर 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि लाबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रन की जिम्मेदारी भरी अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 कर मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *