वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर, टीम इंडिया को हुआ नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में टक्कर होगी या नहीं, फिलहाल इसका जवाब हर कोई तलाश रहा है. दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में मुकाबला होना तय माना जा रहा है. इन दोनों ही मुकाबलों में हालांकि अभी काफी वक्त है. उससे पहले दोनों टीमों के बीच फिलहाल एक अलग ही टक्कर आईसीसी रैंकिंग में चल रही है. दोनों टीमें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं जहां फिलहाल पाकिस्तान ने मामूली बढ़त टीम इंडिया पर बना ली है.
जहां एक तरफ भारतीय टीम फिलहाल इंटरनेशनल एक्शन से दूर है और इस वक्त आईपीएल 2023 में व्यस्त है. वहीं पाकिस्तान ने हाल के दिनों में कुछ वनडे मुकाबले खेले हैं. बाबर आजम की टीम ने पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से हरा दिया. इसका परिणाम उसे आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है.
पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ा
आईसीसी की ओर से गुरुवार 11 मई को वनडे रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की नंबर एक पर बादशाहत बरकरार है. वहीं पिछले हफ्ते तक दूसरे नंबर पर रही भारतीय टीम अब तीसरे पर आ गई है, जबकि तीसरे नंबर पर रही पाकिस्तान ने दूसरी रैंक हासिल की है. रैंकिंग पॉइंट्स में भी फर्क आया है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अभी तक 113 पॉइंट्स थे. अब नये अपडेट से ऑस्ट्रेलिया के 118 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं भारत के 115 पॉइंट्स रह गए हैं. दूसरी ओर 112 पॉइंट्स से उठकर पाकिस्तान 116 पॉइंट्स तक पहुंच गई है.
क्या है सालाना अपडेट?
आईसीसी के मुताबिक, सालाना रैंकिंग मई 2020 के बाद की सभी सीरीज के नतीजों को गिना गया है. इसके तहत मई 2022 तक की सीरीज के नतीजों की अहमियत 50 फीसदी है, जबकि इसके बाद कि हर सीरीज की अहमियत 100 फीसदी है. इस तरह भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से घर में मिली वनडे सीरीज की हार का खामियाजा चुकाना पड़ा है.
टीम इंडिया के पास वापसी का मौका
अब वर्ल्ड कप तक ये जंग ऐसे ही चलती रहेगी. दोनों ही टीमें इस दौरान कई मैच खेलेंगी. भारतीय टीम अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी, जहां उसे टेस्ट और टी20 के अलावा वनडे सीरीज भी खेलनी है. टीम इंडिया इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन के साथ रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने की कोशिश करेगी.