World Cup 2023: Final में भारत की हार देख फैन्स को आई धोनी की याद, छठी बार Australia ले गया विश्व कप का खिताब

World Cup 2023: Final में भारत की हार देख फैन्स को आई धोनी की याद, छठी बार Australia ले गया विश्व कप का खिताब

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने खेली मैच विनिंग पारी

India vs Australia, Final (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023, India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर, रिकाॅर्ड छठवीं वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम कर लिया है।

तो वहीं इस हार के बाद भारत का तीसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया। गौरतलब है कि आखिरी बार भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। इसके अलावा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। तो वहीं मैच हारने के बाद रोहित की आंखे नम दिखी।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहली पारी का हाल 

दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 240 रन ही बना पाई। भारत के लिए टाॅप ऑर्डर में आज शुभमन गिल (4 रन) और श्रेयस अय्यर (4 रन) ने निराश किया। हालांकि, विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) के अर्धशतक व रोहित शर्मा की 47 रनों की पारियों की वजह से टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सभी को विकेट मिले। मिचेल स्टार्क को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो जोश हेजलवुड व पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ग्लेन मैक्सेवल व एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, जब ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट डेविड वाॅर्नर (7), मिचेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) के गंवा दिए।

लेकिन ओपनर ट्रेविस हेड ने एक छोर संभाल कर रखा और मार्नस लाबुशेन के चौथे विकेट के लिए 192 रनों की मैच विनिंग पार्टनशिप कर मैच को एकतरफा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने 137 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो मार्नस लाबुशेन 58* रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले तो, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

 

ये भी पढ़ें- World Cup Final 2023: Google के AI टूल BARD ने फाइनल शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *