महिला आईएएस अधिकारी का सोशल मीडिया पर पर्सनल वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर डांस से संबंधित एक से एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं । वही ऐसा कहा भी जाता है कि खुशी क़ो इजहार करने का एक ही तरीका है वह है डांस, जब व्यक्ति डांस करता है तो वह अपनी पोजीशन का भी ख्याल कई बार नहीं रख पाता। कई बार बच्चे तो बच्चे कई अधिकारी वर्ग भी डांस करने से अपने आप को रोक नहीं पाते।
जैसे ही म्यूजिक बजती है बस इजहार करना चालू कर देते हैं । वही सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां व्यक्ति अपनी कलाओं को दर्शकों के सामने सीधा प्रस्तुत कर सकता है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं तथा हैरान भी हो रहे हैं।
वायरस में दिखाया गया है कि एक समारोह में एक महिला बॉलीवुड के प्रसिद्ध गाने जबरदस्त थिरकते नजर आ रही है। देखने में तो सब कुछ बेहद सामान्य सा लग रहा है परंतु जब उस महिला की वास्तविकता लोगों को पता चली तब लोग आश्चर्य से हक्के बक्के रह गए। दरअसल यह महिला केरल के पथानचिट्टा जिले की डी एम की है।
इनका नाम है दिव्या एस अय्यर है। डीएम साहिबा ने कॉटन की नीले रंग की बेहद सामान्य ढंग से साड़ी पहनी है और बॉलीवुड के प्रसिद्ध गाने पर इतना बढ़िया थिरक रही है कि जिन्होंने भी देखा उनके लिए एक तरह से विश्वास करना बेहद मुश्किल हो रहा था कि इतना पढ़ लिख कर भी आदमी ऐसे सामान्य कामों में भी माहिर हो सकता है।
देखें वीडियो –
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस वीडियो को देखा, पसंद भी किया तथा इसमें मौजूद आईएएस अधिकारी की सादगी की बडाई करते हुए प्रतिक्रिया बॉक्स में ताली वाला तथा दिल वाला इमोजी भी सेंड किया।