10वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ बॉयफ्रेंड से फ़ोन पर बातें करती थीं ये अभिनेत्री, दिखती है हॉट

इस लेख में हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की उस खास व सुंदर अभिनेत्री के बारे में जो बहुत कम समय में बॉलीवुड का खास चेहरा बन गई है। इस अभिनेत्री पर लाखों युवाओं का क्रश भी है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी के बारे में तो आइए उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को जानते हैं।
कियारा आडवाणी का जन्म 1992 को मुंबई में हुआ था। कियारा आडवाणी के पिता पेशे से एक कारोबारी है। वहीं उनकी माँ एक स्कूल टीचर थी। कहा जाता है कि कियारा आडवाणी को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था। उनके पिता नही चाहते थे कि कियारा कभी टीवी पर आए लेकिन जब उनके पिता ने फ़िल्म 3 इडियट्स देखी तो कियारा को एक्टिंग करने की इजाज़त दे दी थी।
आप शायद यह बात नही जानते होंगे कि कियारा आडवाणी का असल नाम आलिया था। सलमान खान के कहने पर कियारा ने अपना नाम बदल कर आलिया से कियारा किया। एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया था कि उन्होंने 10 वी क्लास में एक बॉयफ्रेंड बनाया था। और एक दिन हुआ ये के कियारा के 10वी के बोर्ड एग्जाम थे। और कियारा अपने बॉयफ्रेंड से कॉल पर बात कर रही थी। उसी समय कियारा की माँ ने कियारा को बात करते हुए सुन लिया और खूब ग़ुस्सा भी किया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]