IAS Interview Questions: कौन सा ऐसा चीज़ है जो लड़कियों के प्यार से हाथ फेरने पर खड़ा हो जाता है?

IAS Interview Questions: कौन सा ऐसा चीज़ है जो लड़कियों के प्यार से हाथ फेरने पर खड़ा हो जाता है?

हमारे देश में लाखों के भीड़ में छात्र हर साल यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन इस परीक्षा में कोई-कोई सफलता प्राप्त कर पाता है। आपको बता दे यूपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और सिविल सर्विस परीक्षा की लिखित परीक्षा जितनी कठिन होती है, उससे भी कहीं ज्यादा कठिन इसका इंटरव्यू होता है। जिसमे बहुत घुमा-फिरा कर सवाल पूछे जाते हैं।

बता दे आईएएस के इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही पेचीदा सवाल पूछा जाता है और ये सवाल ऐसे होते हैं जो की अच्छे-अच्छों का भी दिमाग घुमा दें। इस इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट के साथ ही उसके IQ, समझदारी, दुनियादारी और सामाजिक मुद्दों को लेकर समझ के बारे में सारी चीजे परखी जाती है. और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे महत्वपूरण यूपीएससी के सवाल और उसके जवाब लेकर आये हैं जो की पिछले कुछ सालों में पूछे गये हैं।

सवाल 1 :  वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?
जवाब 1 :  वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ आता है।

सवाल 2 : ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है लेकिन महिलाओं की नहीं बढ़ती?
उत्तर 2 : दाढ़ी और मूंछ।

सवाल 3 : 404 Error क्या होता है? इसे 404 ही क्यों लिखते हैं?
उत्तर 3 : क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है।

सवाल 4 : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास मात्र 3 टिकिट है फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब 4 :  वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

सवाल 5 : अगर कोई बच्चा हवाई जहाज में जन्म लेता है तो उसकी नागरिकता क्या होगी?
उत्तर 6 :  भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं, तो बच्चा भी भारतीय होगा भले उसका जन्म        भारत से बाहर ही क्यों न हुआ हो।

सवाल 7 : किसी मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?
उत्तर 7 :  मुर्गी का।

सवाल 8 : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती है?
जवाब 8 : हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस है और जब इन पर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती।

सवाल 9 : औरत का ऐसा कौन सा रूप होता है जो सब देखते हैं लेकिन उसका पति नहीं देख पाता?
जवाब 9 :  विधवा रूप।

सवाल 10 : जैव ईंधन द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है ?
जवाब 10 : स्टारडस्ट 1.0 यूएस स्टेट मैने द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन पर आधारित है।

सवाल 11: लड़की के प्यार से हाथ फेरने पर खड़ा हो जाता है?
जवाब : कुत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!