सूर्यकुमार यादव की पारी देखकर गदगद हुए रोहित शर्मा, बोले- उनमें गजब का कॉन्फिडेंस

सूर्यकुमार यादव की पारी देखकर गदगद हुए रोहित शर्मा, बोले- उनमें गजब का कॉन्फिडेंस

मुंबई इंडियन्स (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 27 रन से हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैदान पर टारगेट का बचाव करना शानदार रहा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया.

इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है. रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी रोमांचक मैच साबित हुआ. हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी.’

रोहित ने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी कर के टारगेट सेट करना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना शानदार था. मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गई थीं, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था.’

रोहित ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, ‘उस लड़के (सूर्यकुमार यादव) में गजब का कॉन्फिडेंस है. हम राइटहैंड-लेफ्टहैंड का कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे. लेकिन SKY (सूर्यकुमार यादव) आया और कहा कि नहीं मैं जाना चाहता हूं. इस प्रकार का कॉन्फिडेंस उनमें है और यह कॉन्फिडेंस ही दूसरों को सामने से हटा देता है.’

उन्होंने कहा, ‘वह हर मैच की शुरुआत बिल्कुल तरोताजा होकर करता है. वह यह सोचता कि उसने पिछले मैच में क्या किया. कभी-कभी आराम से बैठकर आप इस बात पर गर्व करते हैं, जो आपने किया है लेकिन ऐसा उनके साथ नहीं है.’

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया. सूर्यकुमार ने कहा, ‘यह टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी. मैं हमेशा मानता हूं कि अगर आपकी टीम जीतती है तो पारी अधिक कारगर होती है और आज ऐसा ही हुआ.’

गुजरात के लिए राशिद खान ने चार विकेट लेने के बाद 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!