इंटरव्यू सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?

इंटरव्यू सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?

सवाल :कौनसी सामुद्रिक नहर उत्‍तरी-सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ती है?

जवाब :कील नहर

सवाल :भारत ने आखिरी बार ओलम्पिक हॉकी में स्वर्ण पदक कब जीता था?

जवाब :सन 1980 ई. में।

सवाल :भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक किसे माना जाता है?

जवाब :पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को।

सवाल :किस वृहद मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था?

जवाब :अंकोरवाट का मंदिर। यह दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है और यह कंबोडिया में स्थित है।

सवाल :भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है?

जवाब :नादिर शाह को।

सवाल :किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

जवाब :एपिथीलियम ऊतक।

सवाल :हिमालय की कौनसी श्रेणी प्राचीनतम है?

जवाब :वृहत हिमालय श्रेणी

सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?

जवाब :25 मिलियन वर्ष

सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?

जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम

सवाल : ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है?

जवाब : AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है

सवाल : विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला का होता है ?

जवाब : 80 %

सवाल : अयोध्या विवाद की सुनवाई से कौन से जस्टिस संविधान पीठ से हट गए है ?

जवाब : जस्टिस यूयू ललित

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?

जवाब : मनुष्य

सुबह 4 पैर: जब बच्चा पैदा होता है तो वह उसकी सुबह होती है और वो अपने घुटने और कोहनियों के बल चलता है यानी की 4 पैर।

दोपहर 2 पैर : जब आदमी जवान होता है तब वो अपने दो पैर पर चलने के काबिल हो जाता है तो उसकी दोपहर होती है और वो अपने 2 पर पैर चलता है

शाम 3 पैर : जब आदमी बूढा हो जाता है तो उसकी शाम होती है और तब वो लाठी/छड़ी के सहारे चलता है तब उसका बुढापा होता है और वो 3 पैर पर चलता है

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!