वाशिंग मशीन से आ रही थी तेज आवाजें, जब खोलकर देखा तो पसीने छूट गए सबके…

ऑस्ट्रेलिया में सांपों का दिखना बेहद आम बात है. यहां बाथरूम से लेकर घर की छत और छज्जे में भी सांप दिखाई देते रहते हैं. कब इस देश में आपका सामना सांपों से हो जाए, ये कह पाना मुश्किल है. इस बीच अब ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में हुई एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो शेयर किया है. महिला का दावा है कि उसके घर पर नाग-नागिन सेक्स पार्टी कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक़, क्वींसलैंड के टाउनविल्ले में रहने वाली काइल कोएट्स ने अपने फेसबुक पेज पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को काइल ने अपने घर पर शूट किया था. महिला को अपने घर के वॉशिंग मशीन से तेज आवाजें आ रही थी. जब उसने कमरे में जाकर मशीन के ऊपर का कवर हटाया तो उसपर चार सांप आपस में लिपटे हुए थे. पोस्ट में काइल ने लोगों से पूछा कि क्या ये सांपों की सेक्स पार्टी है?
घर के अंदर एक साथ इतने सांप देख कर पहले तो काइल डर गई थी. उसने तुरंत एनिमल रेस्क्यू टीम को इसकी खबर दी. जब टीम वहां सांप पकड़ने गया तो उन्हें मशीन के पीछे से भी एक सांप मिला. तीन ने सभी साँपों को बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया. काइल ने बताया कि उसके घर पर आमतौर पर एक दो सांप आते रहते हैं. ये घर के बगीचे में मेंढक और कीड़े-मकौड़ों का शिकार करने आते हैं. लेकिन एक साथ इतने सांप उसने पहली बार देखे.
फेसबुक पर वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने काइल को घर छोड़ने की नसीहत दे डाली. कई लोगों ने इसे खौफनाक सपना बताया. वहीं एक यूजर ने तो लिखा कि अगर ऐसा कुछ उसने अपनी आंखों से देखा होता तो उसकी जान ही चली जाती. वहीं कुछ ने लिखा कि ये सांप खतरनाक नहीं थे. अभी तक काइल के पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]