लड़की ने गजब के बैली डांस से धमाल मचा दिया, मूव्स देखते ही दिल हार गया इंटरनेट- देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े अलग-अलग वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. कभी बच्चों के तो कभी बुजर्गों के डांस खूब वायरल होते हैं. लेकिन बात जब प्रोफेशनल डांसर्स की आती है तो मामला एक कदम और आगे बढ़ जाता है.
फिलहाल एक लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने जबरदस्त बैली डांस से छाई हुई है. इसमें देखेंगे कि कैसे लड़की म्यूजिक बीट पकड़कर बैली डांस के स्टेप्स कर रही है. इस दौरान उसके एक्सप्रेशन काफी कमाल के लगे.
जबरदस्त बैली डांस से मचाई धूम
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की म्यूजिक बजाकर बैली डांस शुरू करती है. शुरुआत में तो सबकुछ सामान्य सा लगता है. लेकिन धीरे-धीरे डांस का फ्लो धाकड़ होता चला जाता है. वीडियो को देख आप भी कह उठेंगे कि अभी तक आपने लाखों बैली डांस वीडियो देखे होंगे लेकिन इस तरह का डांस नहीं देखा होगा.
यहां देखिए वीडियो को
लड़की के इस बैली डांस को mumbaidancers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, अमेजिंग डांसर. मूव्स तो और बेहतरीन है. एक और यूजर ने कॉमेंट किया है, आपका चेहरा ही सुंदर नहीं है बल्कि डांस मूव्स भी कमाल का है. अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं.