स्कूल फंक्शन के दौरान लड़की ने दिखाए डांस के ऐसे स्टेप्स आंखें फटी रह गईं – देखें VIDEO

आज का समय इतना ज्यादा डेवलप हो गया है कि हर छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी न्यूज़ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच ही जाती है | जहां पहले स्कूल के कोई फंक्शन को स्कूल के दायरे तक ही माना जाता था।आज सोशल मीडिया के माध्यम से यह लोगों के घर घर तक पहुंच चुका है। अभी सोशल मीडिया के ऐसा ही एक स्कूल के फंक्शन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो सीधे लोगो के दिल मे समा गया है।
लड़की ने किया ऐसा डांस कि मानो आज बहुत गुस्से में है
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बैकग्राउंड में पंजाबी म्यूजिक बज रहा है तथा एक लड़की का नाम अनाउंस होते ही स्टेज पर पहुँचती है और काफी लोगों के सामने जबरदस्त डांस करना शुरू कर देती है | अपने डांस के बल पर उसे ऐसा लग रहा है कि कोई उसे हरा नहीं सकता |
डांस स्टेप देखते ही उड़ गए कितनो के होश
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं | जहां लाखों लोगों ने देखा वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद भी किया | उसी के संग सेक्शन में लोगों ने हर्ट वाला तथा फायर वाला इमोजी भी सेंड करते हुए लड़की के डांन्स के काफी बड़ाई की।
बैंकग्राउंड में पंजाबी गाना बजता है और शुरुआत में ही लड़की ऐसा डांस स्टेप कर दिखाती है कि मानो आज बहुत गुस्से में हैं | डांस के बीच वो अपने दो हाथ हवा उठा लेती हैं तो कभी जोर से जमीन पर हाथ मारती है | डांस में उसका ऐसा गुस्सैल रूप देखकर मानो पास में बैठे टीचर तक सहम गए |