मोदीनगर में चला जीडीए का पीला पंजा, केएस जैन इंस्टिट्यूट समेत कई अवैध निर्माण ध्वस्त

जीडीए उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान प्रवर्तन ज़ोन दो के अंतर्गत मोदीनगर क्षेत्र में चला। यहां पर केएस जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी समेत कई संस्थानों का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
जीडीए की विशेषधिकारी गुंजा सिंह आज खुद भारी पुलिस फ़ोर्स व प्रवर्तन टीम के साथ मोदीनगर पहुंची और खसरा संख्या 683, 685 भोजपुर पेट्रोल पंप के पीछे अरुण मलिक, चंद्रपाल, नवल, राजवीर सिंह द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
गुंजा सिंह ने बताया कि मोदीनगर में के एस जैन द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण व प्लॉटिंग को भी जीडीए के बुलडोजर ने तहस नहस कर दिया। खसरा संख्या 437, 438, 439 ग्राम खंजरपुर हापुड़ रोड पर कुलदीप सिंह द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग और खसरा नंबर 591 ग्राम गदाना में सतीश मेहरा, रविंद्र गोयल द्वारा किए जा रहे हैं अवैध निर्माण व प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया।
उन्होंने बताया कि 42हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही चार अवैध कॉलोनी की चारदीवारी दफ्तर बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अनधिकृत कॉलोनी अनाधिकृत निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक अभियंता अनिल कछाड़े,अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, कृष्ण पाल यादव एवं प्रवर्तन जॉन दो के समस्त स्टाफ भोजपुर पुलिस मौजूद रहा।