दोस्त का गिफ्ट खोलते हुए परेशान हुआ दूल्हा, हंसने लगीं स्टेज पर खड़ी भाभी

दोस्त का गिफ्ट खोलते हुए परेशान हुआ दूल्हा, हंसने लगीं स्टेज पर खड़ी भाभी

सोशल मीडिया पर फनी वेडिंग वीडियो की भरमार है. ऐसी कोई शादी नहीं होती है, जिसमें हंसी-खुशी के ऐसे पल न आएं, जिन्हें बाद में याद कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट न तैर सके. हाल ही में शेयर किए गए दूल्हा-दुल्हन के इस फनी वीडियो में दूल्हे को ऐसा गिफ्ट मिलता है, जिसे खोलते हुए उसके पसीने छूट जाते हैं. देखिए वायरल वीडियो.

दोस्त ने स्टेज पर थमाया गिफ्ट

आमतौर पर ज्यादातर शादियों में यही होता है कि दोस्त-रिश्तेदार स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को वेडिंग गिफ्ट देते हैं और फिर उनके साथ फोटो क्लिक करवाकर नीचे चले जाते हैं. इस वेडिंग वीडियो में भी दूल्हे का दोस्त स्टेज पर दूल्हे को एक पैक्ड गिफ्ट देकर उसे उसी समय खोलने के लिए कहता है. बेचारा दूल्हा उसे खोलने की कोशिश में जुट भी जाता है.

दूल्हे के साथ हुआ मजाक

दूल्हा-दुल्हन के साथ ही स्टेज पर कई महिलाएं भी खड़ी थीं, जो उन दोनों की दीदी/भाभी होंगी. ऐसे में दूल्हे को गिफ्ट खोलते हुए देखकर सभी को हंसी आने लग जाती है. दरअसल, दूल्हा पैकेट के अंदर पैकेट खोलता रह जाता है. उसके दोस्त ने उसके साथ शादी वाली रात भी मजाक कर दिया था. लास्ट में दूल्हे के हाथ सिर्फ खाली डिब्बा ही लगता है.

साथ में खिंचाई यादगार फोटो

गिफ्ट बॉक्सखाली निकल जाने के बाद भी दूल्हा खिसियाता नहीं है, बल्कि दोस्त का हाथ थामकर वेडिंग फोटो क्लिक करवाता है. साथ ही दुल्हन से भी उसका हाथ पकड़वाता है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!