पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह BJP में शामिल, रह चुके हैं JDU अध्यक्ष; नीतीश से बगावत कर छोड़ी थी पार्टी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद (आरसीपी) सिंह जनता दल यूनाइटेड का साथ छोड़ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. आरसीपी सिंह दोपहर आज नई दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मौक पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का हम औपचारिक तौर पर बीजेपी में स्वागत करते हैं. अब मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में ये बीजेपी में काम करेंगें.
बता दें कि 2022 में जेडीयू ने उन्हे राज्यसभा नहीं भेजा था जिसके बाद उन्हे मंत्रिमंडल से हटा दिया गया. इसके बाद से ही वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे हैं.
वहीं जब पार्टी ने बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया था उसी के बाद से आरसीपी सिंह की नजदीकियां बीजेपी से बढ़ने लगी थी. इतना ही नहीं लंबे समय से आरपीसी सीएम नीतीश कुमार और सरकार पर हमलावर रहे हैं.
‘मेरे लिए गौरव और गर्व का क्षण है कि मैंने बीजेपी की सदस्यता ली ‘
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए गौरव और गर्व का क्षण है कि मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को बहुत आभार. आपसीपी सिंह ने कहा कि विश्व की सबसे बडी पार्टी बीजेपी है.
#WATCH नीतीश कुमार को सब PM कहते हैं। मैंने भी उन्हें कहा कि आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे। पीएम मतलब पल्टीमार। उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है: भाजपा नेता आर.सी.पी. सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/iz7SslfGG5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि देश में कोई काम नहीं हो रहा तब हम उनको कहते थे कि भारत विश्व की सबसे बडी पांच अर्थव्यवस्था कैसे बना. इतनी ही नहीं सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुर्सी से नीतीश को बडा प्रेम है. आज वो मुंबई में है वो ये नहीं देखते कि बिहार की क्या हालत हो गई.
‘नीतीश PM थे हैं और रहेंगे’
आरसीपी सिंह ने कहा कि तीन दिन में नीतीश कुमार तीन प्रदेश में गए हैं, जनता ने उन्हे बिहार में काम करने के लिए चुना है, लेकिन वो विपक्षी एकता में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी आपका नेता कौन होगा? उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार को आगे नहीं ले जा रहे हैं. तंज करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश PM थे हैं और रहेंगें, PM यानि पलटी मार.
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश का कुछ नहीं बचेगा, सिर्फ वो रहेंगें और उनके अध्यक्ष रहेंगें और भुंजा रहेगा. बिहार में किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. उन्होंने कहा कि भगवान मुझे ताकत दें कि दल और देश की सेवा कर सकूं.