घर के बेडरूम में रहती हैं ये गाय, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप भी, चौंक गए सब लोग…

घर के बेडरूम में रहती हैं ये गाय, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप भी, चौंक गए सब लोग…

आपने घर के अंदर डाग्स और कैट्स को लोगों के बिस्तर पर उछलते-कूदते हुए देखा होगा, लेकिन क्या गाय भी लोगों के घर के अंदर उसी तरह रह सकती है? तो ज्यादातर लोग नहीं में जवाब देंगे। लेकिन राजस्थान के एक परिवार ने इसे हकीकत में बदल दिया है। राजस्थान का यह परिवार अपनी तीन गायों को अपने घर के अंदर ही रखता है।

गायों के लिए घर के अंदर पर्सनल बेडरूम हैं जिसमें वो रहती हैं। गायों के बेड पर महंगे गद्दे और बेडशीट बिछे होतें हैं। इन गायों के वीडियो शेयर कर यह परिवार सोशल मीडिया पर भी छा गया है। इन गायों के एक से एक वीडियो खूब हिट हैं।

राजस्थान का यह परिवार अपने इंस्टाग्राम हैंडल, जिसका नाम @cowsblike है, पर अपनी दो गायों और बछड़े की प्यारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इनके नाम गोपी, गंगा और पृथु हैं।

गाय का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju Kanwar (@cowsblike)

इस वीडियो में गाय एक कम्फर्टेबल बेड पर आराम फरमा रही है। ठंड से बचने के लिए उसने गर्म चादर भी ओढ़ी हुई है। बेडशीट भी बड़े सलीके से बिछाई गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को दो हफ्ते पहले शेयर किया गया था। इसे खूब लाइक किया जा रहा है।

इस वीडियो क्लिप को अब-तक 60 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इसे सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है।

बिस्तर पर खेलता पृथु

बेड पर खेलते बछड़े पृथु की तस्वीर भी खूब पसंद की जा रही है। ये बछड़ा बेड पर खूब उछल-कूद मचा रहा है और बेड पर रखे कुशन से खेल रहा है।

जब गाय ने लगाया चश्मा

इस वीडियो में चश्मा लगाए गाय बेड पर शांति पूर्वक बैठी दिखाई दे रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanju Kanwar (@cowsblike)

राजस्थान के इस इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी गायों की देखभाल के इसी तरह के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!