दही खरीदने के लिए ड्राइवर ने बिच रास्ते पर रोक दी ट्रेन, फिर जो हुआ देखके चौंक जायेंगे आप भी…

अक्सर सफर के दौरान आपने देखा होगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं, तो कई बार बस, टैक्सी आदि के ड्राइवर गाड़ी रोककर अपने लिए कुछ ना कुछ सामान खरीद लेते हैं, लेकिन क्या हो जब ट्रेन ड्राइवर ट्रेन रोककर ऐसा करने लगे तो क्या होगा? दरअसल ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में देखने को मिला. जहां एक ट्रेन ड्राइवर ने यात्रियों से भरी ट्रेन को दही खरीदने के लिए रोक दी.
डॉन की खबर के मुताबिक तेज स्पीड में ट्रेन ले जा रहे ड्राइवर को अचानक दही खाने की तलब लगी. उसने आव देखा न ताव, रास्ते में एक कस्बा दिखने पर बीच में ही ट्रेन रोककर अपने असिस्टेंट को दही खरीदने भेज दिया. इस घटना ने पाकिस्तान में रेलवे की सुरक्षा और विनियमन को बढ़ा दिया है, जहां कुप्रबंधन और उपेक्षा के कारण दुर्घटनाएं आम हैं.
ये देखिए वीडियो
Inter-city train driver in Lahore gets suspended after making unscheduled stop to pick up some yoghurt.#pakistan #Railway #ViralVideo pic.twitter.com/n6csvNXksQ
— Naila Tanveer🦋 (@nailatanveer) December 8, 2021
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी रेलवे की खूब फजीहत हुई. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि इन भाई साहब ने तो दही खाने के लिए ट्रेन रोक दी…इससे पता चलता है कि यहां सरकारी कर्मी कितने लापरवाह है.’ वहीं दूसरे यूजर ने अजीब देश है पाकिस्तान ना जाने कब सुधरेंगे ये भला दही लेने के लिए ट्रेन कौन रोकता है भाई..!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना लाहौर की है, जहां कान्हा रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां आसपास मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप के बाद रेलवे विभाग की आलोचना की गई, जो दुर्घटनाओं, यात्री सुरक्षा और घटते राजस्व के विभिन्न मुद्दों के कारण परेशानी में रहा है.
मंत्री ने कार्रवाई की और पाकिस्तान रेलवे लाहौर प्रशासन को ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद को निलंबित करने का आदेश दिया. वहीं रेलवे प्रवक्ता सैयद एजाज ने कहा कि जब भी आप बीच पटरियों पर ट्रेन रोकते हैं, तो ये सुरक्षा का मुद्दा बन जाता है. इस वजह से ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]