खौलते पानी में हाथ जोड़कर बैठा मासूम, वीडियो देखकर घूमेगा दिमाग

कई बार हमारे आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर या जिनके बारे में सुनकर ही रूह कांप जाती है. दुनिया भर में अंधविश्वास की कोई कमी नहीं है और सोशल मीडिया पर इसकी बानगी अक्सर देखने को मिल जाती है. इन दिनों ट्विटर पर एक मासूम बच्चे का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जो खौलते हुए पानी में बैठा हुआ है.
हाथ जोड़कर कड़ाही में बैठा मासूम
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वायरल होने वाले कई वीडियो काफी शॉकिंग होते हैं. इन्हें देखकर गजब हैरानी होती है और मन में कई सवाल भी उमड़ने-घुमड़ने लग जाते हैं. संदीप बिष्ट नामक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. यह बच्चा कड़ाही में भरे खौलते पानी में बैठा हुआ है. इसने अपने हाथ जोड़ रखे हैं और देखकर लग रहा है कि मानो किसी मंत्र का जाप कर रहा हो.
लाखों लोगों ने उठाए सवाल
इस वायरल वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आग की तेज लपटें देखकर सभी हैरान हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो फेक लग रहा है तो कुछ इसे पुराना बता रहे हैं. बात चाहे जो भी हो, लेकिन बच्चे को इतनी तसल्ली से भयानक खौलते पानी में बैठे हुए देखना काफी अजीब है. कुछ लोगों ने इसके पीछे का साइंटिफिक तरीका भी बताया. एक यूजर ने लिखा, ‘क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहे हो. इसमें एयर पंप का यूज हुआ है.’
This is 2021 India 🇮🇳 pic.twitter.com/iSE0xDeGgP
— Sandeep Bisht (@iSandeepBisht) September 7, 2021
जिंदा ही जला दोगे क्या?
लोग खुद को इस वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. कई लोगों को यह अंधविश्वास का नतीजा लग रहा है. इस वीडियो को अब तक 2800 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं और 9500 से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कुछ लोग बच्चे को भक्त प्रह्लाद भी कह रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]