घर में लगा लें ये पौधा, चुम्बक के तरह खींच आएगा धन

दोस्तों हमारे जीवन में हमारे आसपास मौजूद चीजों की ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है । हर चीज का संबंध ऊर्जा से ही है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में इस तरह के कई उपाय बताए गए हैं जिनसे कि घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है ।और हमेशा के सुख समृद्धि का वास रहता है।
क्या आपको पता है इस क्रम में कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिनकी वजह से आपके घर में समृद्धि का वास होता है और नकारात्मकता दूर होती है। इन पौधों को घर में लगाने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
ज्यादातर व्यक्ति मनी प्लांट इसी उद्देश्य से लगाते हैं ताकि धन की प्राप्ति हो सके। वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के अलावा भी अन्य के पौधे बताएं हैं जिन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इन्हीं में से एक पौधा है क्रासुला का पौधा।
आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं इसे लोग इस के अन्य नाम से भी पुकारते हैं जैसे फ्रेंडशिप ट्री, ट्रेंड ट्री मनी ट्री आदि। वास्तु शास्त्र में पौधे को धन का पौधा भी कहा जाता है ।यदि आपने अपने घर में सही दिशा में क्रासुला का पौधा लगाया है तो आपको काफी अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है ।लेकिन यदि आपने से गलत दिशा में लगाया है तो आपको इसके विपरीत काफी हानि का सामना भी करना पड़ सकता है।
कैसे करें पहचान
क्रासुला के पौधे की पहचान करना ज्यादा कठिन नहीं है इसकी पत्तियां कुछ मोटी होती है ।लेकिन मोटी होने के साथ ही यह मुलायम भी होती है। यह पौधा काफी तेजी से एवं जल्दी ही फैल जाता है। इसकी पत्तियों में हल्के हरेपन के साथ-साथ कभी-कभी पीलापन भी देखने को मिलता है ।
इस पौधे को धूप की कोई अधिक आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह छांव में भी पूरी तरह से बढ़ जाता है।बसंत के मौसम में इस पौधे में वाइट एवं गुलाबी फूल भी देखने को मिलते हैं ।
सुंदर एवं लचीली होती है पत्तियां
आपको बता दें कि क्रसूला का पौधा दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं ।और इसकी पत्तियां काफी मजबूत होने के साथ ही साथ लचली भी होती हैं । यह छूने से टूटती एवं मूर्ति नहीं है। यदि आप घर में लगे पौधों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं तो भी आप क्रासुला के पौधे को लगा सकते हैं ।क्योंकि इसकी अधिक देखभाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आसानी से आप इसे घर में लगा सकते हैं ।
इसके अलावा इस पौधे की एक खासियत यह भी है कि जल्दी सूखता नहीं है। आप यदि इसमें एक-दो हफ्ते में एक बार पानी डाल देंगे तो भी ऐसा ही दिनों तक हरा रहता है। यह पौधा बहुत अधिक जगह भी नहीं लेता है। इसीलिए यह कहीं भी थोड़े से जगह में रखा जा सकता है।
इन सबके अलावा वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि क्रासुला के पौधे को लगाते वक्त दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए । आपको बता दें कि यह पौधा हमेशा प्रवेश द्वार के दाहिने और ही रखना चाहिए। ऐसा करने से क्रासुला का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। और धन में भी वृद्धि होती है यह पौधा धन को अपनी ओर आकर्षित करता है।