अनपढ़ किसान ने में बना दी इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 300 KM की यात्रा की जा सकती है

अनपढ़ किसान ने में बना दी इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर 300 KM की यात्रा की जा सकती है

कहते हैं डिग्री को देखकर कभी किसी को जज नहीं करना चाहिए। डिग्री  कई बार काबिलियत के आगे छोटी साबित हो जाती है। जो काम देश के बड़ी-बड़ी IIT  में पढ़ने वाले नहीं कर पाए। वह इस छोटे से किसान ने करके दिखा दिया है। जो कि महज़ दूसरी कक्षा तक पढ़ा है।

इस किसान के किए काम को देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आख़िर कैसे बिना तकनीक के और बिना किसी वैज्ञानिक की मदद के इसने इतना बड़ा काम कर दिया है। आइए जानते हैं अपने देसी दिमाग़ की मदद से आख़िर इस किसान ने क्या बनाया है और क्यों बटोर रहा है ख़ूब चर्चा।

कौन है ये किसान

ये किसान हैं मयूरभंज  ज़िले के सुशील अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान वह इस काम से भी फुर्सत लेकर घर बैठ गए थे। ऐसे में उन्होंने एक इलेक्ट्रिक कार बनाने की सोची। जो कि सौर उर्जा (से चार्ज होकर सड़कों पर चले।

क्यों बनाई इलेक्ट्रिक कार

सुशील  बताते हैं कि वह लगातार देख रहे थे कि तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। साथ ही तेल की गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण की वज़ह से पर्यावरण भी खराब हो रहा है। ऐसे में क्यों ना इसका कोई उपाय निकाला जाए। उपाय के तौर पर उन्होंने सोलर पैनल से चार्ज होकर चलने वाली छोटी-सी कार बनाने का निर्णय किया और पूरा लॉकडाउन इस पर काम किया।

ऐसे चलती है कार

सुशील ने इस कार को बनाने के लिए 850 Watt की मोटर खरीदी और इस मोटर को बिजली सप्लाई के लिए 100Ah/54 volts की बैटरी का जुगाड़ किया। साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कार की छत पर सोलर पैनल लगाए। जिससे ये बैटरी लगातार चार्ज भी होती रहे। सुशील के काम में यूट्यूब , दो मैकेनिक और इनके दोस्तों ने इनका भरपूर साथ दिया। आज यदि इसकी बैटरी को फुल चार्ज कर दिया जाए तो इससे लगातार 300 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है। साथ ही इसमें बेहतरीन सीटिंग के साथ लाइट की सुविधा भी है। ऐसे में आप इस काम को कम नहीं कह सकते।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!