जोमैटो डिलीवरी बॉय की सुनी कलाई पर लड़की ने बांधी राखी, आंखो आए आंसू….

रक्षाबंधन भाई-बहन का एक ऐसा पवित्र त्योहार है जहां एक बहन अपने भाई की सुनी कलाई पर राखी बांधकर उनके लम्बी उम्र की कामना करती है. भाई-बहन इस दिन का बड़ी बेसब्री से इन्तजार करते हैं. ऐसे तो आपने इस त्योहार के मौके पर कई सारी ख़बरें सुनी होंगी. जिसमें बहन ने अपने भाई की जान बचाने के लिए अपना लीवर दे दिया. तो कही बहन ने भाई से तेज बाईक न चलाने का वादा तक ले लिया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते के बारें में बताएंगे. जिसके बाद आपकी आंखें भर आएँगी.
भाई-बहन का ये रिश्ता दुनियाभर में बना मिसाल
आपको बता दें सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन के दिन से एक फोटो वायरल हो रही है. यह तस्वीर ट्विटर यूजर @NiharikaDash14 ने शेयर किया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक लड़की जोमैटो के डिलीवरी बॉय को राखी बांध रही है. इस फोटो को लोगों ने खूब पसंद किया है. ऐसे में चलिए आपको इसकी वजह बताते हैं, दरसल हुआ यूं कि एक भाई ने अपनी बहन के लिए रक्षाबंधन पर कुछ खाने की चीजें आर्डर करवाई थी. जिसके बाद जोमैटो का डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर उस लड़की के घर पहुंचा.
जोमैटो बॉय की सुनी कलाई देख बहन ने बांधी राखी
जोमैटो डिलीवरी बॉय जब उस लड़की का ऑर्डर लेकर उसके घर पर पहुंचा और फूड पैकेट देने लगा उसी समय लड़की ने देखा कि उसके हाथ बिल्कुल सुने सुने हैं. ऐसे में वह घर के अंदर गई और राखी लाकर जोमैटो बॉय के हाथों में बांध दिया. हाथों पर राखी बढने की बाद जोमैटो बॉय और लड़की की आंखें भर आईं.
सच्चे रिश्ते और भाई-बहन के प्यार का ये कैप्शन मिसाल
इस घटना को निहारिका दास नाम की उसी लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कैप्शन उड़िया भाषा में लिखा. जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. हैरानी की बाद यह है कि न्यूज आने से पहले इस फोटोज को 1600 लाइक मिल चुके हैं. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों ने उस लड़की की कितनी प्रशंसा और सराहना की होगी.
सच्चे रिश्ते और भाई-बहन के प्यार का ये कैप्शन मिसाल बन चुका है. इस रक्षाबंधन पर अनेक ऐसी खबरें आई जिन्हें सुनकर भाई और बहन के रिश्ते की मजबूती और सुंदरता और निखर गई.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]