सिर्फ 8.92 लाख रुपये में 408KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, कीमत में सबसे सस्ती

सिर्फ 8.92 लाख रुपये में 408KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, कीमत में सबसे सस्ती

Chery New Energy Car: अभी हाल ही में चीन की एक कंपनी जिसका नाम चेरी न्यू एनर्जी है उसने न्यू लिटिल एंट लॉन्चकर दी गयी है. इसकी कीमत 77,900 युआन है. यह बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकती है लेकिन अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 8.92 लाख रुपये हो सकती है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

कलर ऑप्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में आपको इस कार में चेरी न्यू लिटिल एंट को क्लासिक लिटिल एंट के अपडेटेड वर्जन में मिलता है.आपको इसमें एक नहीं बल्कि 7 कलर शेड्स आसानी से मिल जाएगा. आपको इसमें डार्क ग्रीन, लाइट ग्रीन, पर्पल, पीच, एगेव ब्लू, व्हाइट और ग्रे शामिल होने हैं.

फीचर्स

बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स कि करें तो आपको इसमें लिटिल एंट में रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड, बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. यही नहीं आपको इसमें मॉडर्न फीचर्स भी नज़र आने वाले है. आपको इसमें स्टीयरिंग व्हील, स्लिमर एयर वेंट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीट्स और स्टीयरिंग व्हील, एलईडी लाइट्स के साथ बड़ा मेकअप मिरर और PM2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं.

आपको इन फीचर्स के अलावा वॉयस कंट्रोल, रिमोट फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस कार कि 3242 मिमी लंबी, 1670 मिमी चौड़ी और 1550 मिमी ऊंची मिलने वाली है. इस कार का व्हीलबेस 2150 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 120 मिमी दिया गया है. इस कार की टर्निंग रेडियस 4.55 मीटर दी गयी है.

दिया गया है कई सारे बैटरी ऑप्शन

बात अगर बैटरी कि करें जो इलेक्ट्रिक कार में बहुत जरुरी होती है तो आपको इसके लिए ऑप्शन मिलते है. जी हाँ आपको इस कार में 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक 251 किमी की रेंज देता है. यही नहीं आपको इस कार में 28.86 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी और 29.23 kWh LFP बैटरी पैक 301 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इन सब के अलावा आपको इसमें 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी पैक मिलती है जो 408 किमी रेंज देने में सक्ष्म है. अब आप इसी अंदाज़ा लगा सकते है कि कंपनी ने क्या मजबूत सिस्टम बनाया है.


  • एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने उतरी Nokia, फीचर्स और कम कीमत के कारण करेगी दिलों पर राज
  • सिर्फ 8.92 लाख रुपये में 408KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, कीमत में सबसे सस्ती
  • Tata की ये सस्ती लैम्बॉर्गिनी, स्पोर्ट्स कार की इंडिया में एंट्री
  • 11,999 रूपए में हूबहू iPhone और फीचर्स में भी कमाल, देखें डिटेल्स
  • बुलेट 350 नहीं, ये है Honda की सस्ती Bikes 
  • Lava के 5G स्मार्टफोन ने मार्केट पर आते ही मचाया गर्दा, जानिए कीमत और खूबियां
  • Hero का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द करने वाला है धमाकेदार एंट्री, 240किमी की रेंज के साथ मार्केट पर करेगी कब्ज़ा, जाने फीचर्स और कीमत
  • जीतने पर 33 करोड़ रुपए ऑस्ट्रेलिया को, टीम इंडिया के खिलाडी को मिली इतनी राशि
  • देसी 5G स्मार्टफोन मचाने आ रहा है तहलका,कम कीमत में मिलेगा Oppo जैसा फीचर
  • चलती मेट्रों में लड़की बन गई मंजोलिका, यात्रियों के बीच करने लगी ये हरकत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *