इस एक्ट्रेस के बयान पर मचा बवाल, Ekta Kapoor ने लताड़ते हुए कहा- कोई इज्जत नहीं…

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान के एक बयान ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को आगबबूला कर दिया है. राधिका के टीवी इंडस्ट्री पर कमेंट के बाद सायंतनी घोष ने जमकर एक्ट्रेस को लताड़ लगाई. अब इस मामले में एकता कपूर भी कूद पड़ी हैं. एकता कपूर ने राधिका मदान के बयान पर कहा, उनकी यह बात बेहद दुख देने वाली औऱ शर्मनाक है.
राधिका को लेकर एकता ने कही ये बात
एकता कपूर ने पहले संयतनी घोष का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और फिर राधिका मदान पर तंज कसते हुए कहा, ‘यह दुखद औऱ शर्मनाक है. कलाकारों को अपनी जड़ों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए, आभार करना चाहिए. सायंतनी घोष का आभार.’
क्या है माजरा?
एक इंटरव्यू में राधिका मदान ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं जो हैरान कर देने वाली हैं. राधिका ने कहा, टीवी में 48 से 50 घंटों की शिफ्ट करनी पड़ती थी, ‘जब स्किप्ट मांगती थी तो कहते थे स्क्रिप्ट सेट पर ही आ रही है.
राधिका ने इसी के साथ कहा कि हर महीने निर्देशक औऱ डायरेक्टर बदल जाते थे. जो डायरेक्टर फ्री होता है वह सेट पर आ जाता था. स्क्रिप्ट में आखिरी मौके पर बदलाव कर दिया जाता था, जिसे निभाना बेहद मुश्किल भरा था.
जब उनसे कैरेक्टर के बारे में सवाल किया जाता था, तब कहते थे जब फिल्म करेंगे तब तीन दिन तक डिस्कस करेंगे, अब शाम को टेलीकास्ट है जल्दी करो…’ राधिका के इन्हीं बयानों पर एकता ने जवाब दिया है.