1.30 लाख में लॉन्च हुआ ई-स्कूटर, फुल चार्ज पर दौड़ेगा 140km, जानें कीमत

1.30 लाख में लॉन्च हुआ ई-स्कूटर, फुल चार्ज पर दौड़ेगा 140km, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी e Sprinto ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Amery लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कितनी है कीमत और एक बार फुल चार्ज पर ये स्कूटर कितने किलोमीटर तक दौड़ सकता है? आइए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.

e Sprinto Amery की कीमत के बारे में जानिए डिटेल

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1 लाख 30 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है लेकिन बता दें कि ये कीमत केवल शुरुआती 100 कस्टमर्स के लिए ही है. आप भी अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप कंपनी के डीलरशिप पर जाकर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को 20 से 35 साल तक की उम्र वाले लोगों की जरूरत को समझते हुए उतारा गया है. इस स्कूटर को ग्राहक तीन रंग में खरीद सकते हैं, Matte Sturdy Black, Blissful White और High Spirit Yellow.

e Sprinto Amery की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V 50AH की बैटरी दी है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है.

e Sprinto Amery के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप लोगों को मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल स्क्रीन, फाइंड माय व्हीकल, एंटी थेफ्ट अलार्म और रिमोट कंट्रोल लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 mm के ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लाया गया है.

इस स्कूटर में1500W BLDC मोटर दी गई है. टॉप स्पीड की बात करें तो इस स्कूटर के साथ आपको 65kmph की टॉप स्पीड मिलेगी और 6 सेकंड में ये स्कूटर 0 से 40kmph की रफ्तार पकड़ सकता है.

मुकाबला

e Sprinto Amery स्कूटर की मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा जैसे स्कूटर से होगी, बता दें कि हीरो ब्रैंड का ये स्कूटर भी 140 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है और कीमत में e Sprinto Amery से भी सस्ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!