दीपक चाहर के चोटिल होने से इस खतरनाक गेंदबाज की होगी अब टीम इण्डिया में एंट्री, पहले से भी खतरनाक हो जाएगी रोहित की सेना

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये तीसरे t20 मैच में चोटिल हो गये। जिस वजह से अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 और टेस्ट सीरीज में दीपक चाहर नहीं खेल पायेंगे। मैच के दौरान दीपक चाहर ने जब अपने दुसरे ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तब उन्हें मैदान में ही करहाते हुए देखा गया। जिसके बाद दीपक चाहर को बीच मैच से ही मैदान से जाना पड़ा।
चाहर के चोटिल होने से भारतीय टीम के साथ csk को भी लगा झटका
ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन तो बढ़ी ही है। साथ में चेन्नई सुपर किंग्स को भी कम परेशानी नहीं हुई। क्योकि csk ने उन पर आईपीएल के लिए 14 करोड़ रूपये खर्च किये है। लेकिन रोहित की टेंशन इस बात को लेकर है की आने वाली 24 तारीख को श्रीलंका और भारत के बीच t20 सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा, जिसके लिए दीपक चाहर के उपलब्ध ना होने की वजह से अब रोहित शर्मा को उनकी जगह एक घातक गेंदबाज की तलाश करनी होगी। वही दीपक के अलावा शार्दुल ठाकुर भी इस सीरीज से बहार रहेंगे।
इस खिलाडी को दे सकते है अब टीम में मौका
ऐसे में एक अब खिलाडी है जो दीपक चाहर की जगह ले सकता है। इस खिलाडी ने पिछले साल आईपीएल में अपने कमाल के प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया था। जी हां, ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स एक धुरंधर गेंदबाज अर्शदीप सिंह है, जिन्हें रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में मौका दे सकते है। हालाँकि इस खिलाडी को सेलेक्टर्स लम्बे समय से नजर अंदाज कर रहे थे, लेकिन इस खिलाडी ने भी आईपीएल में अपने जोरदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खीचा है।
आईपीएल में दिखा चूका है अपने खेल का नजारा
पिछले सीजन में अर्शदीप के खेल का नजारा देख, इस बार भी पंजाब किंग्स ने इन्हें टीम में रिटेन किया है। इस खिलाडी ने पिछले आईपीएल 2021 के सीजन में 12 मैच खेले है, जिनमे इन्होने विरोधी टीम के 18 विकेट झटके है। ऐसे में अब पुरे चांस है की कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप को श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतारे है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]