DU के पुराने छात्रों को अधूरी डिग्रियां पूरी करने का मौका, ‘स्पेशल चांस’ की परीक्षा का हुआ ऐलान

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सौ साल पूरे होने पर पुराने स्टूडेंट्स को अधूरी डिग्री पूरा करने का एक मौका दिया था. डीयू शताब्दी वर्ष के दौरान की गई इस घोषणा के तहत ‘शताब्दी मौका’ परीक्षा का आयोजन उन कैंडिडेट्स के लिए किया जाना है .
जो बीते सालों में अपनी डिग्री पूरी नहीं. कर पाए और उनकी पढ़ाई बस अधूरी रह गई. ऐसे सभी छात्रों ने डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत इनके लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन्हीं परीक्षाओं की यानी सेनिटरी चांस Exams की अब दूसरी डेटशीट आ गई है.
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 10000 आवेदन
गौरतलब है कि पहले चरण की परीक्षा अक्टूबर 2022 में हुई थी. फिलहाल दूसरे चरण के लिए डीयू को पुराने छात्रों से करीब 10 हजार आवेदन मिले हैं. ये वो छात्र हैं जिन्हें नौकरी या अन्य कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी.
जिसके चलते ये लोग अपनी डिग्री नही ले सके थे. इन आवेदकों में कई छात्र 40-45 साल के अंतराल के बाद देंगे परीक्षा, जिसे लेकर डीयू पुराने सिलेबस पर आधारित प्रश्नपत्र भी तैयार कर रहा है.
पूरे कर सकेंगे पेपर
अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग ईयर के ये स्टूडेंट्स जिनके एग्जाम कई साल पहले छूट गए थे वे अब इन परीक्षाओं को देकर अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर सकेंगे. सभी की परीक्षाओं का शेड्यूल अलग-अलग जारी हुआ है. जो छात्र इस शताब्दी मौका परीक्षा का लाभ उठा सकेंगे उनमें सन 1979 से लेकर 2015 तक के छात्र शामिल हैं.