तेज रफ्तार कार से बचने के लिए लगाया दिमाग, देखिए वीडियो

तेज रफ्तार कार से बचने के लिए लगाया दिमाग, देखिए वीडियो

बारिश के मौसम में सड़क पर चलना आसान नहीं होता है. कभी सड़क पर भरे पानी से परेशानी होती है तो कभी आस-पास से गुजर रही गाड़ियां गंदे पानी के छींटे उड़ाती चलती हैं. ऐसे में काफी बच-बचकर चलने पर भी कई बार कपड़े गंदे हो ही जाते हैं. लेकिन ट्विटर पर वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में नजर आ रही लड़की ने इससे बचने के लिए गजब उपाय बताया है.

सड़क पर भरे पानी से परेशान लड़की

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो बारिश के मौसम का लग रहा है. सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है. बारिश में सड़क पर चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी गंदे पानी में पैर पड़ जाता है तो कभी गाड़ियों के गुजरने से पड़ने वाले छींटे दुखी कर देते हैं. कुछ ऐसा ही हाल वीडियो में नजर आ रही लड़की का भी है.

कार वाले को दिखाया पत्थर

इस वायरल वीडियो में लड़की सड़क के किनारे चल रही है. तभी उसे तेज रफ्तार से आती हुई सफेद कार नजर आती है. लड़की का कॉमन सेंस इतना स्ट्रॉन्ग है कि वो कार को अपने पास आता देख तुरंत एक बड़ा सा पत्थर उठा लेती है. वह ड्राइवर को पत्थर दिखाकर डरा देती है, जिसके बाद वह खुद ही कार की स्पीड कम कर देता है और लड़की कीचड़ या पानी के छींटों से बच जाती है.

लड़की की इस ट्रिक से आप भी इस सीजन में खुद को सड़क के पानी से बचा सकते हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!