देखिए कैसी दिखती हैं प्रेम चोपड़ा की नातिन सांची भल्ला… देखें फोटो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर खलनायक प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं जिनका नाम रकिता चोपड़ा नंदा, पुनीता चोपड़ा भल्ला और प्रेरणा चोपड़ा जोशी है. पुनीता ने अभिनेता-सिंगर विकास भल्ला से शादी की है और उनके दो बच्चे बेटी सांची भल्ला और बेटा वीर भल्ला हैं. सांची वर्तमान में मॉन्ट्रियल में अपनी शिक्षा पूरी कर रही है.
सांची अब बड़ी हो गयी हैं और खूबसूरती के मामलें में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और बताया ये भी जा रहा हैं कि जल्द ही वह बॉलीवुड में डेब्यू करती हुई दिखाई दे सकती हैं. आज इस लेख में हम सांची के बारे में ही जानेगे.
सांची भल्ला दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की नातिन हैं. वह प्रेम चोपड़ा की 3 बेटियों के 5 बच्चों में से एक हैं.
सांची भल्ला की मां प्रेम चोपड़ा की बेटी पुनीता भल्ला हैं जिन्होंने अभिनेता और सिंगर विकास भल्ला से शादी की. सांची का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम वीर भल्ला है.
शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की सबसे छोटी बेटी प्रेरणा भल्ला से शादी की हैं. जिसके कारण शरमन सांची के अंकल लगते हैं.
सांची भल्ला अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनका स्टाइलिश लाइफ स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता हैं.
सांची भल्ला मॉन्ट्रियल में अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं और वह वर्तमान में वहां अमेरिका में रह रही हैं.