भाभी को डांस करते हुए देख कूद पड़ा देवर, हरियाणवी सॉन्ग पर यूं उड़ाया गरदा; देखें Video

भाभी को डांस करते हुए देख कूद पड़ा देवर, हरियाणवी सॉन्ग पर यूं उड़ाया गरदा; देखें Video

किसी भी घर में देवर और भाभी की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है. यह रिश्ता मातृत्व और दोस्ती का मिला-जुला रूप माना जाता है. भारतीय शादियों में भाभियों का किरदार काफी अहम होता है और ऐसे में वे शादी की सभी जिम्मेदारियां उठाने के साथ ही अपने देवर के साथ चुहलबाजी भी करती रहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देवर-भाभी का वीडियो वायरल होता रहता है. उन्हीं में से एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा गया.

भाभी ने हरियाणवी गाने पर मचाया धूम-धड़ाका

इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भाभी डांस फ्लोरपर हरियाणवी गाने पर डांस कर रही होती है. तभी देवर वहां पहुंच जाता है और डांस झूमकर डांस करने लगता है. यूट्यूब पर इस वीडियो को दो साल पहले अपलोड किया था, लेकिन अभी भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

देखें Video-

देवर ने भी भाभी संग लगाए ठुमके

इस वीडियो में दो भाभियों ने इस अंदाज में डांस किया, जिसे देखने के बाद किसी का भी थिरकने को मन कर जाए. डीजे फ्लोर पर डांस कर रही भाभी संग डांस कर रहा देवर जमकर ठुमके लगा रहा है. वायरल होने वाले इस वीडियो को यूट्यूब पर करीब 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!